AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 August 2021

घर-घर दस्तक देकर लोगों को कोविड वैक्सिनेशन के लिये कर रहे हैं प्रेरित

 घर-घर दस्तक देकर लोगों को कोविड वैक्सिनेशन के लिये कर रहे हैं प्रेरित


खण्डवा 17 अगस्त, 2021 - कोविड वैक्सिनेशन अभियान को गति देने के लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी घर-घर जाकर आमजन को प्रेरित कर रहे हैं। मंगलवार को शहरी क्षेत्र खण्डवा के सैयद खानशाहवली वॉर्ड के संजय नगर, बापु नगर, गायत्री कॉलोनी और मेडिकल कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने वार्डवासियों को कोविड टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डी.एस. चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शिवराज सिंह चौहान, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। दल के सदस्यों ने क्षेत्र में घर-घर जाकर क्षेत्रवासियों को कोरोना के दोनों टीके लगवाने हेतु प्रेरित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने कहा कि 28 दिनों के अंतराल से कोवैक्सिन का दूसरा टीका और 84 दिनों के अंतराल से कोविषील्ड का दूसरा टीका लगाया जाता है। जिन नागरिकों के दूसरे टीके की समयावधि पूर्ण हो गई है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुॅंचकर अनिवार्य रूप से दूसरा टीका भी लगवाएॅं, यह दोनों ही टीके कोरोना से बचाव की ढाल है। डॉ. चौहान ने बताया कि शहरी क्षेत्र की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment