AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 August 2021

कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण करें - कलेक्टर श्री द्विवेदी

 कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण करें
- कलेक्टर श्री द्विवेदी

खण्डवा 23 अगस्त, 2021 - कोविड वैक्सीनेशन द्वितीय महा अभियान 25 एवं 26 अगस्त से प्रारंभ होने जा रहा है, इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। इस अभियान में दिए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें, इसके लिए कार्य योजना बनाकर बूथवार छूटे हुए नागरिकों का टीकाकरण करवाया जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को दिए। साथ ही द्वितीय डोज के लिए जिनका समयावधि पूर्ण हो गई है उन्हें ड्यू लिस्ट अनुसार आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं रोजगार सहायक द्वारा घर घर  जाकर एक दिन पूर्व पर्ची दी जायें और शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि विधानसभा अनुसार कोविड वैक्सीनेशन का जो लक्ष्य दिया गया है उसकी पूर्ति की जायें। बैठक में उन्होंने कहा कि सेक्टरवाइज अधिकारी नियुक्त किए जा रहे है, जो अपने अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण करवायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जायें। साथ ही समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों का भी समय सीमा में त्वरित निराकरण करें। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड के कारण जिन अधिकारी कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, वे विभाग अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। ऐसे प्रकरण जो विभाग के वरिष्ठ कार्यालय से निराकरण होना है उनसे बात कर निराकरण करवायें और जानकारी भेजे। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment