AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 19 August 2021

भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला सम्पन्न

 भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला सम्पन्न

खण्डवा 19 अगस्त, 2021 - मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद पंचायत पुनासा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक श्री उमेर सिंह मुकाती ने बताया कि रोजगार मेले में डेक्कन टेक्नो सिक्योरिटी एंड यूटिलिटी सर्वसीस प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड, प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड पीथमपुर, स्वामी अम्बरीष चेतन्य सेवा समिति विदिशा, अपोलो मेडिस्किल भोपाल, बेनिफिट वेलनेस, स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र खंडवा, ट्राइदेट बुदनी आदि कंपनियॉं शामिल होगी। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों का साक्षात्कार किया गया, जिसमें कुल 148 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन करवाया एवं कुल 75 युवक-युवतियों का चयन किया गया। इस दौरान जिला प्रबंधक संतोषी मंडलोई द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को डी.डी.यू.जी.के.वाई., स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री मनोज सिंह उइके, श्री नेपाल आर्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment