AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 August 2021

विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होगी टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता

 विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होगी टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता

खण्डवा 26 अगस्त, 2021 - खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 17 अकादमियों के लिए टेलेन्ट सर्च अभियान की शुरूआत 9 अगस्त से की गई थी। जिले में 23 अगस्त तक कुल 3028 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर मध्यप्रदेष में खण्डवा जिले को द्वितीय नम्बर पर पहुंचाया है। जिले से बालक, बालिका के अधिक पंजीयन व उत्साह को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा विकासखण्ड स्तर पर 27 अगस्त से 7 सितम्बर तक टेलेन्ट सर्च आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन सुचारू व सफल किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा महत्वपूूर्ण निर्दष दिये गये। उन्होंने बताया कि विषेष परिस्थितियों में तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है, कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए पंजीकृत खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा चयन आयोजन में आगे आए और खेलो के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल करे। पंजीकृत खिलाड़ी आयु मूल प्रमाण पत्र अवष्य लाये। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड हरसूद एवं किल्लौद के लिए स्टेडियम समीप संयुक्त कार्यालय, हरसूद में 27 अगस्त को टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके अलावा 29 अगस्त को मिनी स्टेडियम पुनासा, 1 सितम्बर को जवाहर नवोदय विद्यालय पंधाना, 2 एवं 3 सितम्बर को आदिवासी खेल परिसर खालवा एवं 4 से 7 सितम्बर तक गुरूगोविंद सिंह स्टेडियम एवं इण्डोर स्टेडियम खण्डवा में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी। 

No comments:

Post a Comment