AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 14 August 2021

शहरी क्षेत्र में घर घर जाकर कोविड टीकाकरण के लिये लोगों को किया प्रेरित

 शहरी क्षेत्र में घर घर जाकर कोविड टीकाकरण के लिये लोगों को किया प्रेरित 


खण्डवा 14 अगस्त, 2021 - कोविड वैक्सिनेशन अभियान के तहत् 14 अगस्त को शहरी क्षेत्र खंडवा में रेल्वे कालोनी घासपुरा व अन्य क्षेत्र में जाकर कोविड टीकाकरण के लिये अपर कलेक्टर श्री राजेष जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, उपायुक्त श्री दिनेश मिश्रा और डॉ. एन.के. सेठिया टीम में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा घर घर जाकर कालोनी में कोविड टीकाकरण करने के लिये प्रेरित किया साथ ही नागरिकों को कोविड टीकाकरण भी करवाया। शहरी क्षेत्र में माईकिंग के माध्यम से नागरिकों से अनुरोध भी किया जा रहा है कि कोविड का टीका अवश्य लगावें। जिन नागरिकों का दूसरा डोज ड्यू हो गया है वे अपना नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण जरूर करवायें, साथ ही टीकाकरण के बाद भी अपने मुॅंह पर मास्क लगायें, सामाजिक शारीरिक दूरी का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोयें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वैक्सिनेशन के माध्यम से हम कोरोना पर पूरी तरह विजय पा सकेंगे कोई भी नागरिक कोविड का टीका लगाने से वंचित न रहे। ऐसे में सभी अपनी जिम्मेदारी और जागरूकता का परिचय दें। टीकाकरण को लेकर यदि कहीं छोटी-मोटी भ्रांति है तो उसे दूर करें और कोविड के खिलाफ लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। लोगों की सुगमता के लिये जिले में अधिकाधिक टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं सभी के सहयोग से टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है।


No comments:

Post a Comment