AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 August 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का नामकरण नंदकुमार सिंह चौहान के नाम से किया गया

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का नामकरण नंदकुमार सिंह चौहान के नाम से किया गया
---
खण्डवा में रिंगरोड तथा नई पाइप लाइन डाली जायेगी





खण्डवा 28 अगस्त, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज खण्डवा में पूर्व सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के नाम से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का नामकरण किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्मित 1.19 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 1200 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट तथा दूसरा 1.10 करोड़ रूपये से निर्मित 1 हजार एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन किया। इस ऑक्सीजन प्लांट के बन जाने से आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज के बी-ब्लॉक में शिशु गहन चिकित्सा इकाई पीआईसीयू का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मेडिकल कॉलेज के बी-ब्लॉक में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान स्व. नंदू भैया को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो कार्य अधूरे छोड़े गए हैं उन्हें पूर्ण किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि छैगांवमाखन व झिरनिया उद्वहन सिंचाई योजना में छूटे हुए गांवों को जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोविड-19 में मृत शिक्षकों के बच्चों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसमें गौरव कुशवाह तथा शुभराज सिंह तोमर शामिल है। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि टंट्या मामा की जन्मभूमि पर आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों की पूजा हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा खण्डवा में नई पाइप लाइन तथा रिंगरोड बनाने की बात भी कही, जिससे खण्डवा वासियों को परेशानियों से छूटकारा मिलेगा और खण्डवा अत्याधुनिक शहर बनेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी बनाई गई थी, जिन्होंने बेहतर कार्य किया, ये तीसरी लहर से बचने के लिए भी निरंतर कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। खण्डवा जिले ने कोरोना के संक्रमण को कम करने में प्रदेश में बहुत अच्छा कार्य किया है। आपने कहा कि अभी तक खण्डवा में 70 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। ऐसा संकल्प लें कि सितम्बर माह में बचा हुआ 30 प्रतिशत टीकाकरण भी पूर्ण होगा, जिससे यह 100 प्रतिशत हो जायेगा।  

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम शपथ लेते है कि प्रथम टीकाकरण जल्दी से जल्दी लगवाकर ड्यू-डेट पर द्वितीय टीकाकरण जरूर लगायेंगे। साथ ही जिन्होंने पहला डोज लगा लिया है वे भी अपना दूसरा डोज लगवा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना को खण्डवा जिले में नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि 2024 तक प्रत्येक गरीब परिवारों को पक्के मकान दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है। मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज में गरीब छात्रों को फीस सरकार द्वारा भरी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खण्डवा के विकास कार्य के लिए 515 करोड़ रूपये की कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि खण्डवा शहर के लिए तत्कालिक रूप से 10 करोड़ रूपये पाइप लाइन बदलने के लिए दिए जायेंगे, जिससे पीने का पानी स्वच्छ मिल सके। पंधाना क्षेत्र में नल जल योजना के तहत घर घर पानी दिया जायेगा। कार्यक्रम में वन मंत्री श्री विजय शाह, संस्कृति व पर्यटन मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री नारायण पटेल, श्री राम दांगोरे, श्री सेवादास पटेल, आयुक्त नगरीय निकाय श्री निकुंज श्रीवास्तव, संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी श्री तिलक सिंह, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment