AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 August 2021

25 व 26 अगस्त से चलाया जायेगा टीकाकरण महाअभियान, जिले में होगा वैक्सीनेशन

 25 व 26 अगस्त से चलाया जायेगा टीकाकरण महाअभियान, जिले में होगा वैक्सीनेशन

खण्डवा 24 अगस्त, 2021 - कोविड टीकाकरण महाअभियान द्वितीय 25 अगस्त से प्रारंभ होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गन 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों को कोरोना का टीका निःशुल्क लगाया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधि, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, प्रबुद्ध नागरिकों, समाज सेवीयों और मीडिया के सहयोग से शतप्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को खंडवा शहर के आंगनवाड़ी केन्द्रों और अग्रवाल धर्मशाला, स्कॉलर डेन स्कूल और जिला अस्पताल के बी-ब्लॉक में टीकाकरण किया जायेगा। 

      मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि 25 अगस्त को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण किया जायेगा, जिसमें में पंधाना ब्लॉक में सीएचसी पंधाना, बलखड, रजोरा रैयद, दीवाल, रूस्तमपुर, कुमठी, कुदालदा, अरूद, घाटाखेडी, अंजनगांव, गोराड़िया, जामला, बोरगांव, धनोरा, कोहदढ़, टाकलीकला, डोंगरगांव, गांधवा, खिड़गांव, मोरदड़, जगतनपुरा, भीलखेड़ी, कुमठा, लछोरा-धनोरा, पांगरा, गरणगांव, जलकुआं, पिपलोदखास, इटावा रैयत, नांदियाखेड़ा, हिरापुर, छिरवा शामिल है। इसके अलावा खंडवा ब्लॉक के पीएचसी जावर अंतर्गत ग्राम जावर, सिहाड़ा, सहेजला, जामलीमून्दी, रोहणी, सांवखेड़ा, पिपल्यातहार, बड़गांव गुर्जर, बमनगांव आखई, बैड़ियाव, जसवाड़ी, रामपुरा, भामगढ़, धरमपुरी, पेठिया, अमलपुरा, मुन्वाड़ा, भकराड़ा, नहाल्दा, कालमुखी, जिनवानिया, रणगांव-कोलगांव, ढोरानी में नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा। इसी तरह पुनासा ब्लॉक में भगावा, मोरटक्का, पामाखेड़ी, पालसूद रैयत, पिपलकोठा, अटूटखास, सिकंदर, डुडगांव, मोहना, भगवानपुरा, मूंदी, गुयड़ा, सिंगाजी, पुनासा, जलवा बुजुर्ग, जामकोटा में तथा विकासखंड हरसूद में हरसूद, मांगलिक भवन छनेरा, नर्मदा धर्मशाला हरसूद, ग्राम धनोरा, निशानिया, सड़ियापानी, बोथिया खुर्द, रेवापुर, मौजवाडी माल, बोरीसराय, सोनखेड़ी, बरूड़, मांडला, उण्डेल एवं किल्लौद ब्लॉक के अंतर्गत सोमगांव, कुदिया, मालूद, किल्लौद-बिल्लौद में, छैगांवमाखन ब्लॉक में छैगांवमाखन, बरूड़, सोनूद, धनगांव, छिरवेल, कालजाखेड़ी, डोंदवाड़ा, देशगांव, कोलाडिट, गौल जोशी, मोकलगांव, चमाटी, निहालवाड़ी, सिरसौद, डाभी, चिचगोहन, अत्तर, सुरगांव जोशी, कांकरिया, अहमदपुर, अजंटी, टेमीकलां, सिर्रा, सालई, खालवा ब्लॉक के तहत् आवल्या, चौनपुर सरकार, चुनाखाल, डाभिया, ढाकना, दावनिया, देवली कला, धामा, दिदम्दा, डोगालिया, फेफरीसरकार, गारबेड़ी, गोलखुड़ा, हसनपुरा, झिरपा, जामली सरसरी, जामन्याकला, मल्हारगढ़, कालाआम खुर्द, कालाआम कला, करवानी, खार, खेड़ी, लखनपुर रैयत, मलगांव, मेहलू, मौजवाड़ी, मुहालखारी, नागोतार, पाडल्या, पटाजन, पटाल्दा, रजूर, इटवा, रोशनी, सांवलीखेड़ा, सिरपुर, सुकवी, टिमरनी, उदयापुर रैयत पर कोविड का पहला और दूसरा टीका लगाया जायेगा।  

  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे नागरिक जिन्होंने पहला टीका लगवा लिया है वे निर्धारित अंतराल के बाद दूसरा टीका भी अनिवार्य रूप से लगवाएॅ। कोविड के दोनों टीके लगवाने से ही कोरोना से पूर्ण सुरक्षा मिल सकती है। कोविड के संक्रमण के बचाव के लिए इस समय में भी हमें सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाईजेशन की अनिवार्यता को स्वीकारते हुए कोविड से बचाव के अनुकुल व्यवहार करना होगा। कोविड से बचाव के लिये 28 दिनों के अंतराल से कोवैक्सिन का दूसरा टीका और 84 दिनों के अंतराल से कोविशील्ड का दूसरा टीका लगाया जाता है। जिन नागरिकों के दूसरे टीके की समयावधि पूर्ण हो गई है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुॅंचकर अनिवार्य रूप से दूसरा टीका भी लगवाएॅं, यह दोनों ही टीके कोरोना से बचाव की ढाल है।


No comments:

Post a Comment