AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 August 2021

मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना की मदद से बेबी राध्या बोलने व सुनने लगी

 सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना की मदद से बेबी राध्या बोलने व सुनने लगी

खण्डवा 24 अगस्त, 2021 - जिले के ग्राम मथेला में किसान परिवार के यहां जन्मी बेबी राध्या उम्र 2 वर्ष 8 माह परिवार में चारों तरफ खुशियां ही खुशियां थी, किन्तु जब वह बड़ी हुई तो वह कुछ बोल एवं सुन नहीं पा रही थी, माता-पिता की चिन्ता बढ़ने लगी। बेबी राध्या के पिता विरेन्द्रसिंह सिसोदिया निजि अस्पतालों में जांच करवाते रहे, तभी उन्हें राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के बारे में पता चला तो वह तुरन्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पहुंचे। वहां राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के प्रभारी महेश पवार डी.ई.आई.एम. ने तुरन्त शासन द्वारा अधिकृत चिकित्सालय श्री अरविन्दो मेडिकल कॉलेज इन्दौर में भेजा, जहां उनकी समस्त जांच निःशुल्क की गई। जांच में चिकित्सकों ने बताया कि कांक्लियर इम्पलांट सर्जरी की जायेगी, जिसमें 6.50 लाख का खर्चा बताया गया। राध्या के माता पिता की पेरषानी और बढ़ गई किन्तु उन्हें यह पता चला की आ.बी.एस.के. के तहत् संचालित मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के अंतर्गत निःशुल्क ऑपरेशन होगा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। समस्त जांच प्राक्कलन लेकर पुनः डी.ई.आई.एम. महेश पवार के पास आये। उन्होंने प्रकरण तैयार किया और राषि की स्वीकृति विभाग प्रमुख द्वारा की गई। दिनांक 4 अगस्त 2021 को अरविन्दो हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. विशाल रतन मुझाल के द्वारा सर्जरी की गई। आज पूरे परिवार में पुनः खुशियां आ गई है। माता-पिता द्वारा आरबीएसके कार्यक्रम को वरदान बताया गया, साथ ही स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया गया। 

No comments:

Post a Comment