AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 August 2021

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत केन्द्रों का किया निरीक्षण

 प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत केन्द्रों का किया निरीक्षण
कोरोना वारियर्स का किया सम्मान








खण्डवा 26 अगस्त, 2021 - वैक्सिनेशन महाअभियान के दूसरे दिन गुरूवार को प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म विभाग मंत्री तथा खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने मांगलिक भवन पुनासा, हाई स्कूल मूंदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर तथा ग्राम पंचायत सिहाड़ा में बनाए गए वैक्सिनेशन सेंटरों का अवलोकन किया तथा कोरोना वारियरों को पुष्पहार से सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने सभी सेंटरों में जाकर वैक्सिनेशन कराने आए हितग्राहियों से भी चर्चा की। साथ ही वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा चिकित्सकों से भी चर्चा की। 

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रागंण मूंदी में नीम का पौधा रोपित किया। ग्राम पंचायत भवन सिहाड़ा में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर द्वारा संबोधित करते हुए सभी ग्रामवासियों से कहा कि सभी के सहयोग से ग्राम सिहाड़ा पंचायत कोविड वैक्सिनेशन शत प्रतिशत हो ऐसा प्रयास किया जायें। उन्होंने कहा कि टीका सुरक्षा चक्र है और सभी नागरिक टीके अवश्य लगवायें। सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने कोरोना की प्रथम एवं द्वितीय लहर में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज के साथ साथ दवाई भी वितरित की। प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर द्वारा आव्हान किया गया कि प्रत्येक व्यक्ति घर का बना स्वच्छ, सुरक्षित एवं शाकाहारी भोजन करें तथा प्रातः जल्दी उठकर व्यायाम करें एवं ईश्वर से प्रार्थना करें कि सभी स्वस्थ रहे। कार्यक्रम के पूर्व में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्जवलित किया और बालिकाओं का कन्या पूजन किया। कार्यक्रम में विधायक पुनासा श्री नारायण पटेल, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, एसडीएम पुनासा श्री चन्दर सिंह सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 


No comments:

Post a Comment