AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 August 2021

वृक्षों के बिना धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व संभव नही - प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी

 वृक्षों के बिना धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व संभव नही
 - प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी     

खण्डवा 16 अगस्त, 2021 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर से प्राप्त निर्देश के पालन में 15 अगस्त को स्वतत्रता दिवस एवं आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के तहत आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया के निर्देशन व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई की उपस्थिति में जिला न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण पश्चात् प्रधान न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी.बौरासी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमति श्यामा बौरासी, विशेष न्यायाधीश श्री प्रकाश चन्द्र आर्य, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री रविन्द्र सिहं कुशवाह, एवं खण्डवा मुख्यालय में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमति किरण सिहं, श्री सूरज सिहं राठौर, श्री सुधीर कुमार चौधरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश पाटीदार, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमति सपना पटवा, सुश्री मधुलिका मूले, सुश्री सौम्या साहू, श्री राहुल सोनी, श्री मोहन डाबर, श्री मनीष रघुवंशी सहित न्यायालीन कर्मचारीवृद्ध आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी द्वारा कहा कि इस धरती पर वृक्षों के बिना धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व संभव नही हैं। वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। मानव को प्रारंभ से प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त हो रहा है और उसे निरन्तर प्राप्त करते रहने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक हैं। वृक्ष से ऑक्सीजन ही नही मिलती बल्कि वह हानिकारक गैसों को भी वायुमण्डल से अवशोषित करते हैं। 

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया व अन्य न्यायाधीशगण व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई के समन्वय से खण्डवा जिले में आर.टी.ओ. कार्यालय परिसर व इंदौर खण्डवा हाईवे के आस-पास एवं तहसील विधिक सेवा समिति हरसूद व पुनासा में भी वृक्षारोपण किया गया। इस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगभग 215 फलदार व औषधीयुक्त पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

No comments:

Post a Comment