AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 June 2016

‘‘आय की घोषणा‘‘ योजना संबंधी सेमिनार आज गौरीकुंज सभागृह में

‘‘आय की घोषणा‘‘ योजना संबंधी सेमिनार आज गौरीकुंज सभागृह में

खण्डवा 30 जून, 2016 - आय की घोषणा योजना के अंतर्गत आयकर विभाग खण्डवा द्वारा सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार 1 जुलाई को गौरीकुंज सभागृह में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। सेमिनार को परिक्षेत्र के संयुक्त आयकर आयुक्त श्री वी.जे. बोरिचा सम्बोधित करेंगे। आयकर अधिकारी श्री ओम मीना ने बताया कि सेमिनार में आय की घोषणा से लाभान्वित होने के बारे में करदाताओं को विस्तृत रूप से सम्बोधित किया जायेगा। इस सेमिनार में सभी करदाता, कर सलाहकार, व्यापारी संघ, टेªड एसोसिएषन एवं सामान्यजन सेे उपस्थित रहने की अपील की गई है। 

ईद एवं गुरू पूर्णिमा का पर्व शांति व आपसी सद्भाव के साथ मनायें

ईद एवं गुरू पूर्णिमा का पर्व शांति व आपसी सद्भाव के साथ मनायें
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने की अपील

खण्डवा 30 जून, 2016 - आगामी दिनों में मनाये जाने वाले ईद उल फितर एवं गुरू पूर्णिमा पर्व को शांति व सद्भाव के साथ मनाने के उद्देष्य से आज पुलिस कन्ट्रोल रूम शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुई। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की कि इन धार्मिक पर्वो को आपसी सद्भाव एवं शांति पूर्वक मनायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा, व नगर पुलिस अधीक्षक श्री शेष नारायण तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , सभी धर्मो के प्रतिनिधि, समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्हांेने नगर निगम के अधिकारियों को त्यौहारों पर शहर में साफ सफाई कराने तथा स्ट्रीट लाईट सही कराने के लिए निर्देष दिए तथा कहा कि जहां सड़क मरम्मत की आवष्यकता है वहां तत्काल सुधार कार्य कराये जायें। नगर निगम के अधिकारियों को बैठक में निर्देष दिए गए कि त्यौहारों पर शहर में होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए आवारा पषुओं पर भी रोक लगाई जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि त्यौहारों के अवसर पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, यह सुनिष्चित किया जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवष्यक इंतजाम किये जायेंगे। उन्हांेने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने सभी का सामूहिक दायित्व है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने बैठक में कहा कि खण्डवा शहर में मोहल्ला समितियां गठित की गई है, जो सभी धर्मो के त्यौहारों पर शांति व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है। इन समितियों के सदस्य सक्रिय रहकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करते है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर पुलिस महानिदेषक द्वारा भी इन मोहल्ला समितियों की सराहना की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिकरवार ने कहा कि त्यौहारों पर शहर के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी केमरो एवं ड्रोन केमरो के माध्यम से नजर रखी जायेगी, ताकि कोई भी अप्रिय घटना को समय रहते प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है। बैठक में बताया गया कि ईद के दिन ईदगाह, ईमलीपुरा, व कहारवाड़ी स्थित मस्जिदो के पास प्रातः 11 बजे के आसपास भारी वाहनों के प्रवेष पर प्रतिबंध रहेगा। 
एसडीएम श्री शर्मा ने पावर पाईंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से दादाजी दरबार एवं आसपास के क्षेत्र में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर इस वर्ष की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में बताया गया कि गुरू पूर्णिमा महोत्सव 18 से 21 जुलाई तक आयोजित होगा। आगामी 19 जुलाई को शहर में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के दादाजी दरबार के दर्षन हेतु आने की संभावना है। इसके लिए दादाजी दरबार में श्रद्धालुओं के प्रवेष व निकास की व्यवस्था की गई है। एसडीएम श्री शर्मा ने बताया कि निषान व मषाल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं का दादाजी दरबार में गेट नम्बर 2 से प्रवेष होगा , जबकि आम श्रद्धालुओं का प्रवेष गेट नम्बर 6 से होगा, जहां से महिला व पुरूष अलग अलग लाईनों में दर्षन के लिए प्रवेष करेंगे।  उन्होंने बताया कि लगभग 50 केमरो के माध्यम से दादाजी दरबार व आसपास के स्थानों पर नजर रखी जायेगी। गुरू पूर्णिमा उत्सव के दौरान गुलाल उड़ाने एवं डी.जे. के प्रयोग पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।  

प्रायवेट स्कूलों में निरूशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन अब 7 जुलाई तक जमा होंगे

प्रायवेट स्कूलों में निरूशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन अब 7 जुलाई तक जमा होंगे
14 जुलाई को ऑनलाइन लॉटरी से मिलेगा गरीब बच्चों को प्रवेष

खण्डवा 30 जून, 2016 - शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रायवेट स्कूलों की पहली कक्षा में निरूशुल्क प्रवेश के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 जुलाई कर दिया गया है। पहले यह तिथि 23 से 30 जून निर्धारित थी। शिक्षा का अधिकार कानून में पहली बार ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया अपनाने एवं वंचित समूह और कमजोर वर्ग के अधिकाधिक बच्चों को इस प्रावधान का लाभ उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर पहल की जा रही है। इसके लिये प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निरूशुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन 7 जुलाई तक किये जा सकेंगे। आवेदन-पत्र संबंधित गैर-अनुदान प्राप्त प्रायवेट स्कूल, जनशिक्षा केन्द्र, बीआरसी या बीईओ जिला शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय से निरूशुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। आरटीई पोर्टल www-educationportal-mp-gov-in@RtePortal पर भी ऑनलाइन आवेदन-पत्र का प्रारूप उपलब्ध है, जिसको डाउनलोड किया जा सकता है। इस वर्ष प्रायवेट स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में     निरूशुल्क प्रवेश के लिये अब तक लगभग 40 हजार बच्चों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
                 आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्रक्रिया में से किसी एक माध्यम से जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदक स्वयं पोर्टल पर जाकर निर्धारित फार्म में ऑनलाइन पंजीयन कर सकेगा। फार्म के साथ पात्रता संबंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा। आवेदक पोर्टल से जनरेट प्रति को अपने पास सुरक्षित रख सकेगा। वैकल्पिक प्रक्रिया के तहत आवेदक जिस प्रायवेट स्कूल में प्रवेश लेना चाहता है, उस स्कूल में निर्धारित प्रारूप में आवेदन संबंधित प्रमाण-पत्रों की प्रतियों के साथ जमा करवाना होगा। आवेदन-पत्र संबंधित विकासखण्ड के बीआरसी कार्यालय में भी जमा किये जा सकेंगे। आवेदन की फोटोकॉपी पर आवेदक को अशासकीय स्कूल विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र कार्यालय द्वारा सील एवं हस्ताक्षर एवं पावती दी जायेगी।
समस्त आवेदन को आरटीई पोर्टल पर 8 जुलाई तक पंजीकृत किया जायेगा। पोर्टल पर पंजीकृत एवं लॉक किये गये आवेदनों को ही लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। केन्द्रीकृत सिस्टम से पारदर्शी तरीके से रेण्डमाइजेशन के माध्यम से 14 जुलाई को एनआईसी द्वारा ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कूलों में सीट का आवंटन किया जायेगा। लॉटरी प्रक्रिया के बाद आवंटित सीट की जानकारी की सूचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी। सूची पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी।
स्कूल आवंटन की जानकारी प्रायवेट स्कूल या बीआरसीसी कार्यालय के सूचना-पटल पर भी उपलब्ध रहेगी। रेण्डम प्रक्रिया से आवंटन होने के बाद बच्चों को प्रवेश के लिये समस्त सुसंगत दस्तावेजों के साथ 15 से 23 जुलाई तक संबंधित प्रायवेट स्कूल में जाना होगा। दस्तावेजों का सत्यापन स्कूल प्रबंधन एवं नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक ने आरटीई में निरूशुल्क प्रवेश के लिये जिस केटेगरी/निवास क्षेत्र के माध्यम से प्रवेश चाहा है, उसी केटेगरी एवं निवास का सत्यापन संबंधित मूल प्रमाण-पत्र से किया जायेगा। आवेदन फार्म प्राप्त करने अथवा जमा करने में कोई दिक्कत हो या सीट रिक्त होने वाले स्कूलों की जानकारी के लिये जिला शिक्षा अधिकारी एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अथवा विकासखण्ड स्रोत केन्द्र कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकेगा।

गत 24 घंटांे में खण्डवा में 2 व पंधाना में 4 मि.मी. हुई वर्षा

गत 24 घंटांे में खण्डवा में 2 व पंधाना में 4 मि.मी. हुई वर्षा 

खण्डवा 30 जून, 2016 - गत 24 घंटो में जिले में औसतन 1.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। खण्डवा के वर्षा मापक यंत्र में कुल 2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पंधाना के वर्षा मापक यंत्र में कुल 4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। हरसूद व पुनासा में गत 24 घंटों में कोई वर्षा दर्ज नही की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि इस वर्ष अभी तक जिले के खण्डवा वर्षा मापक यंत्र में 129 मि.मी., नया हरसूद में 72 मि.मी., पंधाना में 93 मि.मी. व पुनासा के वर्षा मापक यंत्र में 47.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस वर्ष 30 जून तक जिले में मात्र 85.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 30 जून तक खण्डवा में 231 मि.मी., नया हरसूद में 69 मि.मी. व पंधाना में 206 मि.मी. दर्ज की जा चुकी थी। इस तरह गत वर्ष 30 जून तक कुल 168.6 मि.मी. औसत वर्षा जिले में हुई थी।

आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर खालवा मंे प्रवेष हेतु परीक्षा 6 जुलाई को

आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर खालवा मंे प्रवेष हेतु परीक्षा 6 जुलाई को

खण्डवा 30 जून, 2016 - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर खालवा में प्रवेष के लिए अंतिम चयन परीक्षा 6 जुलाई को प्रातः 7 बजे से क्रीड़ा परिसर खालवा में आयोजित होगी। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खालवा के प्राचार्य ने बताया कि चयन परीक्षा मंे छात्रों को उछाल, परीक्षण, शटल रन, पषु अप, सीट अप, अपर बॉडी वेन्डिग, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, गोला फेक मंे भाग लेना अनिवार्य होगा। प्रवेष के लिए छात्र अनुसूचित जनजाति वर्ग का ही होना चाहिए। खेल परिसर मंे केवल कक्षा 6 वीं तथा कक्षा 9वीं में प्रवेष दिया जायेगा। पूर्व में चयन परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों का प्रवेष 2016-17 के निर्देषो के मापदण्डों के अनुसार परीक्षण पष्चात निरस्त हुआ है, वे भी पुनः आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। प्रवेष हेतु आवेदन पत्र क्रीड़ा परिसर प्रभारी श्री गोपाल भिडोरिया से प्राप्त कर जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर खालवा में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क कर सकते है। 

महिला सषक्तिकरण योजना में प्रषिक्षण हेतु 30 जुलाई तक आवेदन करें

महिला सषक्तिकरण योजना में प्रषिक्षण हेतु 30 जुलाई तक आवेदन करें

खण्डवा 30 जून, 2016 - मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजनांतर्गत विपत्तिग्रस्त, पीडि़त, कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक उन्नयन के लिए स्थाई प्रषिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस प्रषिक्षण हेतु ऐसी विपत्तिग्रस्त महिलाएं जिनके परिवार में कोई नहीं है। बलात्कार से पीडि़त महिला, बालिका, एसिड विक्टिम, जेल से रिहा महिलाएं, शासकीय एवं अषासकीय आश्रय गृह, बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि गृहों में निवासरत, विपत्तिग्रस्त महिलाएं, बालिकाएं, दहेज प्रताडि़त , अग्नि पीडि़त महिलाएं दुर्व्यवहार से बचाई गई महिला, परित्यक्ता एवं तलाकषुदा महिलाएं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करती हो, ऐसी महिलाएं आवेदन पत्र जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी के कार्यायल में डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकती है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक होगी। सामान्य वर्ग की महिला की उम्र 45 तथा विधवा, परित्यक्ता, तलाकषुदा, एससी, एसटी एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 50 वर्ष तक की पात्रता होगी। प्रषिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य होगा। आवेदन व अधिक जानकारी के लिए जनपद पंचायत खण्डवा के परिसर में स्थित जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।

घरेलू विद्युत उपकरणों को सुधारने के लिए प्रषिक्षण 11 जुलाई से

घरेलू विद्युत उपकरणों को सुधारने के लिए प्रषिक्षण 11 जुलाई से

खण्डवा 30 जून, 2016 - ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान सिविल लाइन खण्डवा के तत्वाधान में आगामी 11 जुलाई से घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत का निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जायेगा। इस संस्थान में जो भी ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवती प्रषिक्षण लेना चाहते है वे अपना पंजीयन स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान एन.वी.डी.ए. कॉलोनी साई मंदिर के पास सिविल लाईन खण्डवा में शीघ्र करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में संस्थान में सम्पर्क किया जा सकता है।  

जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक 7 जुलाई को

जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक 7 जुलाई को

खण्डवा 30 जून, 2016 - जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक 7 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयेाजित होगी। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री जी.के. सोनी ने बताया कि यह बैठक अपरान्ह 4 बजे से आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक करेगी। बैठक में वार्षिक साख योजना 2015-16 के लक्ष्य अनुसार बैंकवार संवितरण की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा शासकीय ऋण योजनाओं एवं वित्तीय साक्षरता गतिविधियों की समीक्षा भी बैठक में होगी। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व प्रधानमंत्री जन-धन योजना की भी समीक्षा की जायेगी। 

आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन 7 जुलाई तक आमंत्रित

आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन 7 जुलाई तक आमंत्रित

खण्डवा 30 जून, 2016 - एकीकृत बाल विकास परियोजना पुनासा क्षेत्र के देवला रैयत ग्राम में आंगनवाड़ी सहायिका का एक पद रिक्त है रिक्त पद की पूर्ति के लिए इच्छुक महिलाएं अपने आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना पुनासा में 7 जुलाई तक सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में परियोजना कार्यालय पुनासा में सम्पर्क किया जा सकता है। आंगनवाड़ी सहायिका के लिए आवेदिका को कक्षा 5 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवष्यक है। आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2016 की स्थिति में 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए चयनित होने पर 2500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा।  

ईद के पर्व पर कानून व्यवस्था के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित

 ईद के पर्व पर कानून व्यवस्था के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित

खण्डवा 30 जून, 2016 - ईद-उल-फितर पर्व आगामी 6 या 7 जुलाई को मनाया जाना संभावित है। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने जिला स्तरीय स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देष दिए है। जारी आदेष अनुसार ये नियंत्रण कक्ष अपर कलेक्टर खण्डवा के कार्यालय मंे स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 0733-2223299 है। नियंत्रण कक्ष में 6 जुलाई को प्रातः 7 से दोपहर 1 बजे तक राजस्व निरीक्षक माधव गायकवाड़ एवं सत्य प्रकाष शर्मा की डयूटी लगाई है। इसी तरह दोपहर 1 से रात्रि 7 बजे तक राजस्व निरीक्षक राजेष मुजमेर एवं नामदेव अटूटे की डयूटी लगाई है। इसी तरह 7 जुलाई को प्रातः 7 से दोपहर 1 बजे तक राजस्व निरीक्षक बी.एस. कुषवाह एवं ए.के. चौधरी की डयूटी लगाई है। इसी तरह दोपहर 1 से रात्रि 7 बजे तक राजस्व निरीक्षक विजय उपाध्याय एवं बुद्धालाल कनोजिया की डयूटी लगाई है।

शहर में शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात

शहर में शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात

खण्डवा 30 जून, 2016 - आगामी दिनों में ईद के पर्व के आयोजन को ध्यान मंे रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की 1 से 7 जुलाई तक की अवधि के लिए तैनाती की है। यह सभी अधिकारी इस अवधि मंे सायं 5 से रात्रि 9 बजे तक अपने - अपने निर्धारित पुलिस थानो में उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। जारी आदेष के अनुसार खण्डवा सिटी कोतवाली क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषा सिंह की ड्यूटी लगाई गई है, इनके साथ सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री पवन वास्केल की डयूटी लगाई गई है। इसी तरह पदम नगर थाना क्षेत्र के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान एवं नायब तहसीलदार छैगांवमाखन श्री उदयसिंह मण्डलोई की डयूटी लगाई है। संयुक्त कलेक्टरर श्रीमती प्रियंका गोयल एवं नायब तहसीलदार पिपलोदखुर्द श्री रामेष्वर खेरदे को मोघट रोड थाने के सम्पर्क में रहकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। खण्डवा शहर का सम्पूर्ण प्रभार एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा एवं तहसीलदार खण्डवा को दिया गया। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बताया कि इसी तरह पंधाना, हरसूद व पुनासा क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी वहां के एसडीएम की रहेगी।

दिनांक 30 जून 2016 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र करतनें........