AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 17 August 2021

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजना एवं उनका अनुश्रवण कार्य जारी

 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजना एवं उनका अनुश्रवण कार्य जारी

खण्डवा 17 अगस्त, 2021 - भारत शासन की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का महत्वपूर्ण उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीणों को वर्षभर पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए वर्ष जल संग्रहण एवं संरक्षण भी है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि इस कार्य के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंडवा द्वारा जिले के समस्त ग्रामों के लिए ग्राम कार्य योजना का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रथम चरण में 400 ग्रामों का चयन किया जाकर इन ग्रामों में जल समितियों का निर्माण और ग्राम कार्य योजना का निर्माण ग्राम पंचायतों की सहमति से किया जा रहा है। इसके अलावा योजना के हर पहलू की निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए विभाग द्वारा एक संस्था को नियुक्त किया गया है, जिसका कार्य विभाग के कार्यपालन यंत्री के निर्देशन में ग्राम स्तर पर किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करना है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि ग्रामवासियों को योजना संबंधित जागरूकता के साथ साथ योजना के क्रियान्वयन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, पानी के अपव्यय को रोकना आदि विषयों पर जागरूक करने के लिए सहायक गतिविधियों के लिए भी एक संस्था की नियुक्ति की गई है, जो ग्राम स्तर पर पेयजल समितियों का निर्माण, ग्राम कार्य योजना निर्माण के साथ ही विभिन्न प्रकार से समिति सदस्यों के अलावा ग्रामीणों को प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि मिशन में अन्य विभागों की मदद से वर्षाजल संरक्षण के लिए सोकेपित एवं वॉटर हार्वेस्टिंग कार्य भी कराए जायंेगे। पेयजल की निगरानी के लिए ग्राम स्तर पर 5-5 महिलाओं को विभाग द्वारा फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल स्रोतों के जल के परीक्षण का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे ग्राम स्तर पर ही पेयजल का परीक्षण सुनिश्चित होगा। इन सभी कार्यों का विभाग द्वारा भारत शासन की वेबसाइट पर भी दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा तकनीकी कार्य कराकर उनकी निगरानी एवं अनुश्रवण कार्य के साथ ग्रामीणों में योजना के प्रति जागरूकता इन तीनों स्तर पर कार्य कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment