AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 August 2021

राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम से नेहा को मिली ऑंखों की रोशनी

 सफलता की कहानी
राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम से नेहा को मिली ऑंखों की रोशनी

खण्डवा 23 अगस्त, 2021 - खण्डवा जिले के हरसूद विकासखंड के राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम टीम के डॉ. मुख्तार अंसारी द्वारा जन्म से जन्मजात मोतियाबिन्द से ग्रसीत बेबी नेहा पिता मोनू उम्र 11 वर्ष ग्राम माण्डला तहसील हरसूद का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के बाद उसे जिला अस्पताल खंडवा रेफर किया। हॉस्पिटल में नेत्र रोग विषेषज्ञ द्वारा ऑपरेषन की सलाह दी गई। आ.बी.एस.के. कार्यक्रम के तहत् चोईथराम नेत्रालय इंदौर में निःशुल्क जांच व प्राक्कन प्रस्तुत किया। प्राक्कलन प्रस्तुत करने के बाद जिला स्तर पर डी.ई.आई.एम. महेश पवार ने तुरन्त प्रकरण तैयार किया, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डी.एस. चौहान ने शीघ्र स्वीकृति प्रदान की। तत्पश्चात बेबी नेहा का ऑपरेशन 18 अगस्त को चोईथराम नेत्रालय इन्दौर में चिकित्सक टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। नेहा के माता पिता ने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम को वरदान बताया गया, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार प्रकट किया।  

No comments:

Post a Comment