AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 21 August 2021

पीले चांवल देकर लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

पीले चांवल देकर लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान


खण्डवा 21 अगस्त, 2021 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स एवं क्राइसिस मेनेजमेंट समिति के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि 25 एवं 26 अगस्त को सभी जिलों में टीकाकरण का द्वितीय महा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के पूर्व में ही प्रथम डोज के लिए प्रेरित करें तथा द्वितीय डोज की सूचना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ के द्वारा सभी नागरिकों को दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड से बचना है तो टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इस हेतु घर घर पीले चांवल देकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर तक सभी जिलों में बचे हुए नागरिकों को प्रथम डोज अनिवार्य रूप से लग जाना चाहिए तथा जिनको प्रथम डोज लग चुका है उन्हें भी द्वितीय डोज निर्धारित अंतराल पर लगाया जायें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में माइक से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डोंडी पिटवाकर सूचना दी जायें। इस हेतु समाज एवं प्रशासन गांव से जुड़े। आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता 50 घरों की पॉली बनाएं, जिससे सेंटरों पर भीड़ जमा न हो और सुरक्षित टीकाकरण किया जा सके। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा भी मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ थे। खण्डवा के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment