AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 June 2021

दिनांक 01 जुलाई, 2021 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.........

 









































‘‘राष्ट्रीय मातृ स्वास्थ्य विषय’’ पर सजीव फोन इन कार्यक्रम 1 जुलाई को

 ‘‘राष्ट्रीय मातृ स्वास्थ्य विषय’’ पर सजीव फोन इन कार्यक्रम 1 जुलाई को

खण्डवा 30 जून, 2021 - आषा सजीव फोन इन कार्यक्रम ‘‘राष्ट्रीय मातृ स्वास्थ्य विषय पर 1 जुलाई 2021 को समय प्रातः 11 से 12 बजे तक आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जावेगा। कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाषवाणी के फोन नं. 0755-2660902, 2660903 पर सवाल पूछ सकते है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने कहा कि समस्त आशायें, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर रेडियो पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनें तथा गांव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिए प्रेरित करें। 

उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से हितग्राहियों को वितरित कराया खाद्यान्न

 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से हितग्राहियों को वितरित कराया खाद्यान्न

खण्डवा 30 जून, 2021 - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार माह जून में जिले में सहकारी संस्थायों के माध्यम से संचालित 468 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से 225744 पंजिकृत परिवारों में से 208123 परिवारों को नियमित आवंटन एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अरूण तिवारी ने बताया कि पंजीकृत परिवारों को खाद्यान्न उपलब्धता का प्रतिशत 89.4 रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों द्वारा सतत भ्रमण एवं उचित मूल्य दुकानों का निरिक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निरिक्षण में जिले की 7 उचित मूल्य दुकानों में अनियमितता पायी जाने पर क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों के द्वारा संबंधित अनुविभागों में प्रकरण पंजीबद्ध कराये गये है, जिन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत कार्यवाही प्रचलित है। 

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन के लिए वर्ष 2021 में समर्थन मूल्य पर जिले के गेहूं उपार्जन 45196 पंजीकृत कृषकों में से 30354 कृषकों से 215135 मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जाकर शतप्रतिशत परिवहन एवं सुरक्षित भंडारण कराया गया। उपार्जित गेहूं का कुल मूल्य 425 करोड़ रूपय का भुगतान जिला सहकारी बैंक के माध्यम से उपार्जन में अपनी फसल बेचने वाले किसानों को उनके पंजीकृत बैंक खातों में किया गया।

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्त की

 आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्त की


खण्डवा 30 जून, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी खण्डवा श्री आर.पी. किरार के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय एवं संग्रहण के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को खण्डवा जिले के वृत्त खण्डवा ‘‘बी‘‘ में सूचना के आधार पर मूंदी रोड पर स्थित राजपूत ढाबा के मालिक दोनों भाई भूपेन्द्र एवं विक्रमसिंह राजपूत पिता नारायण सिंह निवासी सिंगाजी नगर खण्डवा को मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स हीरो एमपी12एमएम5404 पर दो थैलियों में 270 पाव 200 एम.एल. वाले प्लेन मदिरा जप्त की जाकर भूपेन्द्रसिंह राजपूत को पकड़ा तथा उसका भाई विक्रमसिंह मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ। जिला आबकारी अधिकारी श्री किरार ने बताया कि  दोनो के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। ये लम्बे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त थे। 

इसी प्रकार खण्डवा वृत्त ‘‘अ‘‘ में आबकारी उपनिरीक्षक अंकित सोलंकी के द्वारा ग्राम कोहदड में दबिश देकर आरोपी सेवक पिता गिरधारी जाति भील निवासी कोहदड थाना पंधाना के यहां से 60 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है। आरोपी घर के पीछे से फरार हो गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश प्रसाद अहिरवार, श्री जयसिंह ठाकुर तथा आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री हेमलता मुवेल, श्री अंकित सोलंकी तथा मुख्य आरक्षक श्री तेरसिंह सोलंकी एवं आरक्षक श्री श्रवण रावत, श्री अशोक ज्ञानी, श्रीमती विजेता सुलिया का कार्य सराहनीय रहा।

नागचून तालाब में होमगार्ड तैराकों को बाढ़ बचाओ का अभ्यास कराया

 नागचून तालाब में होमगार्ड तैराकों को बाढ़ बचाओ का अभ्यास कराया


खण्डवा 30 जून, 2021 - जिले में वर्षाकाल के दौरान बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने हेतु होमगार्ड तैराक जवानों को खंडवा स्थित नागचून तालाब में बुधवार को बाढ़ बचाओ एवं मोटर बोट संचालन का अभ्यास कराया गया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेट होमगार्ड महेश कुमार हनोतिया ने बताया कि साथ ही डूबते हुए व्यक्ति को बचाने का अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेट होमगार्ड महेश कुमार हनोतिया एवं प्लाटून कमांडर होमगार्ड मुकेश साहू एवं प्लाटून कमांडर श्री रवींद्र महिवाल उपस्थित रहे।

एक अपराधी जिला बदर

 एक अपराधी जिला बदर 

खण्डवा 30 जून, 2021 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर एक अपराधी को जिला बदर करने के आदेष जारी किए है। जारी आदेष के अनुसार अपराधी संजय पिता मांगीलाल निवासी इंदिरा कॉलोनी छनेरा को एक वर्ष के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इस अवधि में यह जिला बदर अपराधी खण्डवा जिले के साथ साथ बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बैतूल, हरदा एवं इंदौर जिले की सीमाओं में भी प्रवेश नही कर सकेगा। 

जेल प्रहरी के पदों हेतु शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक

 जेल प्रहरी के पदों हेतु शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक

खण्डवा 30 जून, 2021 - मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड , भोपाल की जेल प्रहरी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 11 से 24 दिसम्बर, 2020 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम 10 अप्रैल, 2021 को घोषित किया गया है। अधीक्षक जिला जेल ने बताया कि जेल प्रहरी के पदों हेतु सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा, जेल विभाग स्वयं लेगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउण्ड, भोपाल में 12 से 16 जुलाई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। इसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड , भोपाल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर देख सकते है। क्वालिफाइड अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि जेल प्रहरी के 282 पदों हेतु पी.ई.बी. द्वारा 305988 आवेदको को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 179233 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 2845 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु क्वालिफाइड किया गया है, जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता परीक्षा में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से पी.ई.बी. अंतिम चयन सूची जारी करेगी, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।        

छनेरा पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य जारी है

 छनेरा पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य जारी है


खण्डवा 30 जून, 2021 - छनेरा पेयजल योजना ( पैकेज-2ई ) के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। Uniroyal Sthaptya के श्री अंकुर पटेल ने बताया कि रोड पर कांक्रीट ब्रेकिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 12 कि.मी. पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है, जिसमें 4.5 कि.मी. कांक्रीट ब्रेकिंग हुई है और बचा हुआ कार्य प्रगति पर है। पाइन लाइन बिछाने के उपरांत उसकी हाइड्रोटेस्टींग की जाएगी। टेस्टींग सफल होने के उपरांत सभी को मीटर कनेक्शन दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि छनेरा में चट्टाने होने के कारण कार्य धीमा चल रहा है। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी को कनेक्शन दिए जाने के बाद ही रोड रिस्टोरेशन का कार्य किया जायेगा। इस पेयजल योजना की लागत लगभग 17 करोड़ रूपये है। 

कौशल विकास उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

 कौशल विकास उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित 

खण्डवा 30 जून, 2021 - खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2021-22 में कौशल विकास उन्नयन योजना अंतर्गत जिले के युवाआंे के लिए विभिन्न ट्रेड जैसे कम्प्यूटर हार्डवेयर मरम्मत, टेली, फैशन डिजाइनिंग, टू विल्हर/फॉर विल्हर ब्यूटी पार्लर, सिलाई, राजमिस्त्री, लेदर गुड्स, इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग आदि 30 प्रकार के ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है। खादी तथा ग्रामोद्योग के प्रबंधक ने बताया कि इच्छुक आवेदक विभाग की ऑनलाइन साइड http:/crisponline.service.com/services/khadi/user_Registration_khadi.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन कि हार्डकापी कार्यालय खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत खंडवा में जमा करना होगी। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत खंडवा में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।

टीकाकरण महाअभियान के तहत 1 जुलाई को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा वैक्सिनेशन

 टीकाकरण महाअभियान के तहत 1 जुलाई को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होगा वैक्सिनेशन

खण्डवा 30 जून, 2021 - 1 जुलाई से 3 जुलाई तक कोविड वैक्सिनेशन महा अभियान के तहत् 1 जुलाई को शहरी क्षेत्र खण्डवा व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक एवं अन्य विभागों के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि जिन केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जायेगा, उनमें सरोजनी नायडु वॉर्ड क्र. 11 में सीटी स्कूल गुलमोहर कॉलोनी, सीटी स्कूल गुलमोहर कांलोनी में केवल महिलाओं के लिये, लोकमान्य तिलक वार्ड क्रं. 33 मालवीय गौड धर्मषाला लाल चौकी, लाल बहादूर शास्त्री वार्ड क्र. 48 स्कालरडेन स्कूल, डॉ. जाकीर हुसैन वार्ड क्र. 41 हताई इमामबाड़ा में केवल महिलाओं के लिये, हताई इमामबाड़ा, हजरत खानषावली वार्ड क्र. 36 शा.मा.वि. खानशावली, हजरत खानशावली वार्ड क्र. 36 आंगनवाड़ी जुबेदा हाल के पास में केवल महिलाओं के लिये, दादाजी वार्ड क्र. 27 ठक्कर बप्पा शाला दादाजी वार्ड (भवानी माता मंदिर के पास) शामिल है। इसके अलावा संत रैदास वार्ड क्र. 10 संत थामस स्कूल, संतोषी माता वॉर्ड क्र. 32 में विपणन संघ कार्यालय इंदौर नाका (केवल महिलाओ के लिये), संतोषी माता वॉर्ड क्र. 32 में ठक्कर हीरो शोरूम इंदौर नाका, गणेष गंज वार्ड क्र.1 में फुलमाली धर्मषाला, सरोजनी नायडु वॉर्ड क्रमांक 11 में कन्या शाला सरोजनी नायडु,, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वॉर्ड क्र. 23 में नगर निगम कार्यालय, हाटकेष्वर वार्ड क्र. 22 घनष्याम प्रसाद प्रा.शा. मेन हिन्दी स्कूल, साईराम नगर वार्ड क्र. 8 शा.मा.वि.शा. रामनगर, नीलकेष्वर वार्ड क्र.. 4 आकष ऑटोडील माता चौक, किषोर कुमार गांगोली वार्ड क्र. 5 एन.व्ही.डी.ए. एमपीईबी ऑफिस परिसर, दादाजी वार्ड क्र. 27 सरस्वती षिषु मंदिर स्कूल केवल महिलाओं के लिये, स्वामी विवेकानंद वार्ड क्र. 34 जनता स्कूल, लोकमान्य तिलक वार्ड क्रं. 33 आर्य समाज स्कूल रमा कॉलोनी, भगतसिंग वार्ड क्र. 13 पुरानी मराठी  स्कूल, क्षत्रपति षिवाजी वार्ड क्र. 14 अब्बास तैयूब शाला, प्रेमचंद वार्ड क्र. 26 सब्जी मंडी पंधाना रोड, परेषीपुरा वार्ड क्र. 45 लाला लाजपतराय स्कूल, सैफी कॉलोनी हकिमि परिसर, गणेष तलाई वार्ड क्र.1 पंचायत भवन मस्जिद के पास, सुरजकुण्ड वॉर्ड क्रमांक 3 में रेल्वे अस्पताल तथा जिला चिकित्सालय के ब्लॉक बी-1, बी-2 व 3 में भी कोविड टीकाकरण किया जायेगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

दिनांक 30 जून, 2021 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.........