AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 27 June 2021

1 जुलाई से प्रारंभ हो रहे कोविड टीकाकरण महाअभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न

 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहे कोविड टीकाकरण महाअभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न

खण्डवा 27 जून, 2021 - कोविड 19 टीकाकरण के प्रस्तावित महाअभियान 1 जुलाई से 3 जुलाई के सफल क्रियान्वयन एवं खंडवा शहर को शत प्रतिशत वेक्सीनेशन करने के लिए विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में गौरीकुंज सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, एसडीएम खण्डवा श्रीमती ममता खेड़े, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सभी धर्मगुरु, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, बार एसोसिएशन, रोटरी क्लब के पदाधिकारी, लायंस क्लब के पदाधिकारी, एन.जी.ओ. के सदस्य, पार्षदगण, सेवा भारती के पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्य, समझौता समिति के सदस्य, शहर के कॉलेजो के प्राचार्य तथा निजी एवं शासकीय स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में विधायक श्री वर्मा ने बताया कि खण्डवा शहर के साथ साथ सम्पूर्ण खण्डवा जिले को कोविड-19 टीका लगाकर कोरोना मुक्त करना हमारी जिम्मेदारी है, इसमें सब की सहभागिता से ही सम्भव हो सकेगा। बैठक में बताया गया कि अपने घरों के आसपास मोहल्लों में काम वाली बाई आदि से सम्पर्क कर टीका लगवाने की जानकारी प्राप्त करें, अगर किसी कारणवंश, डर या संकोचवंश टीका नहीं लगवाया है तो उन्हें प्रेरित करें और टीकाकरण केन्द्रों पर अवश्य लाकर टीके लगवाये। बैठक में बताया गया कि आने वाली चुनौती के लिए टीके जरूर लगवायें। 

No comments:

Post a Comment