AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 June 2021

जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक मनाया जायेगा

 जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक मनाया जायेगा

खण्डवा 29 जून, 2021 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक जनसंख्या स्थिरता माह में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई तक योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क पखवाड़े का आयोजन होगा, जिसमें ए.एन.एम., आशा एवं अन्य मैदानी स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा जिले में घर-घर सम्पर्क कर योग्य लक्ष्य दंपत्तियों से सम्पर्क के दौरान अस्थायी व स्थायी साधन अपनाने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करेगें। साथ ही हितग्राहियों को विवाह बाद दो वर्ष तक जन्म में अंतर रखने, दो बच्चों के जन्म के बीच उचित अन्तराल रखने, दूसरे संस्थागत प्रसव के बाद परिवार नियोजन के स्थायी साधन के रूप नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित करेगें। छोटा परिवार होने के क्या-क्या लाभ है यह बतायेगे, जिसमें परिवार का सम्पूर्ण विकास, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक लाभ होता है तथा बच्चों का पालन पोषण ठीक ढंग से कर सकते है। 

जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 में चिन्हित किये गये हितग्राहियों को परिवार नियोजन की सेवायें कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए प्रदान की जायेगी। इसके लिये जिले व ब्लॉक स्तर पर नसबंदी केम्प आयोजित किए जायेंगे, जिसमें हितग्राही अपनी नसबंदी करवा सकते है। परिवार नियोजन के स्थाई साधनों को बढ़ावा देने के लिये  हितग्राही को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी, जिसमें पुरूष नसबंदी कराने पर 3000 रूपये व प्रेरक को 400 रूपये तथा इसी प्रकार सामान्य महिला नसबंदी कराने पर हितग्राही को रूपये 2000 रूपये व प्रेरक को 300 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। प्रसव के पश्चात 7 दिवस के अंदर नसबंदी कराने वाली महिला हितग्राही को रूपये 3000 रूपये और प्रेरक को 400 रूपये दिये जायेगें।

परिवार नियोजन का नया साधन अंतरा तीन-तीन माह के अंतराल में लगाकर बच्चों में अंतर रखें

भारत शासन व्दारा बढ़ती जनसंख्या सभी के लिए अत्यंत चिंताजनक है उसके नियंत्रण में सभी समुदाय की सामाजिक भागीदारी हो इसके लिए भारत सरकार व्दारा बच्चों में अन्तर रखने के लिए परिवार नियोजन की बहुत ही सरल उपाय के रूप में अंतरा इंजेक्शन और गोली जो नवीन गर्भ निरोधक साधन है। छाया गर्भनिरोधक गोली एक सप्ताह में एक खाकर और गर्भनिरोधक अन्तरा इंजेक्शन तीन महीने में एक बार महिलाओं को लगाकर बच्चों में अन्तर रखा जा सकता है। इन साधनों की सेवायें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क अंतरा इंजेक्शन लगाया जाता है। यह इंजेक्शन तीन-तीन माह के अंतर से लगाया जाता है। अस्थाई साधनों निरोध, ओरल पिल्स, छाया गोली स्वास्थ्य संस्थओं में निःषुल्क मिलती है। 

No comments:

Post a Comment