AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 June 2021

वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाव हेतु महत्वपूर्ण हथियार - प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी

 वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाव हेतु महत्वपूर्ण हथियार 
- प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी 
 

खण्डवा 26 जून, 2021 - जिला न्यायालय, खण्डवा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के संयुक्त तत्वाधान में व जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी की अध्यक्षता में व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया की सहभागिता एवं जिला चिकित्सालय खण्डवा के सहयोग व समन्वय से शनिवार को ए.डी.आर. सेन्टर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, खण्डवा में कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश जिला न्यायालय खण्डवा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी द्वारा वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन महत्वपूर्ण हथियार हैं उक्त वैक्सीन कोरोना वायरस या संक्रमण से लड़ने में काफी कारगर हैं तथा आये दिन देखने में भी आ रहा हैं कि वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति में कोरोना वायरस से ग्रसित होने की संभावना काफी कम अथवा न के बराबर हो जाती है तथा यदि किसी कारण से वैक्सीन लगवाने के बाद व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित हो भी जाता है तो उसके जीवन पर गंभीर संकट उत्पन्न नही होता हैं। साथ ही उनके द्वारा वैक्सीन लगवाने आये व्यक्तियों से कहा गया कि वह स्वंय के साथ-साथ ही अपने परिवार व आस पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करे तथा यदि किसी के मन में वैक्सीन के प्रति कोई भ्रांति हैं तो उसे दूर भी करे साथ ही उनके द्वारा वैक्सीन के साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क व सेनेटाइजर के उपयोग के बारे में बताया गया। इस अवसर पर उक्त शिविर में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालीन कर्मचारीवद्ध आदि सहित कुल 200 लोगों द्वारा वैक्सीन लगवायी गयी।   

इस अवसर पर कुटुम्ब न्यायालय खण्डवा के प्रधान न्यायालय श्री रविन्द्र सिहं कुशवाह, विशेष न्यायाधीश श्री प्रकाश चन्द्र आर्य, चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमति किरण सिहं, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेंट श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट/जिला रजिस्ट्रार श्री विपेन्द्र यादव सहित अन्य न्यायाधीशगण व जिला नाजिर श्री मनोज कुलकर्णी, अध्यक्ष अल्केश गुप्ता, सचिव प्रकाश राठौर, सुशील सोनी, पी.एस. तोमर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment