AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 June 2021

इस जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय हैं रक्तदान - सचिव श्री हरिओम अतलसिया

 इस जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय हैं रक्तदान
- सचिव श्री हरिओम अतलसिया 

खण्डवा 26 जून, 2021 - म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर म.प्र. से प्राप्त यथानिर्देशानुसार व जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया की अध्यक्षता में व जिला चिकित्सालय, खण्डवा के सहयोग व समन्वय से शनिवार को नैदानिक केन्द्र, जिला चिकित्सालय परिसर, खण्डवा व ग्राम मल्हारगढ़ तहसील खालवा जिला खण्डवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला चिकित्सालय खण्डवा के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालंटियर्स श्री गणेश कनाडे़, श्री मनोज वर्मा, श्री दीपक लाड, श्री मोहन रोकडे़, श्रीमति मीनाक्षी गीते, श्री अजय भलराय , श्री अखिलेश सोनी सहित अन्य पैरालीगल वालंटियर्स आदि की सहभागिता रही। 

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री हरिओम अतलसिया द्वारा कहा गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा इस महामारी के समय व अन्य बीमारी में रक्त की आवश्यकता के चलते पीडि़त व्यक्ति के जीवन की रक्षा हेतु रक्त की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुय शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन पूरे मध्य प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से किया जा रहा हैं। इसी के तारतम्य में खण्डवा जिले में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला चिकित्सालय खण्डवा व अन्य समाजसेवी व पैरालीगल वालंटियर्स आदि के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री हरिओम अतलसिया द्वारा कहा गया कि इस जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र् उपाय रक्तदान ही हैं, स्वस्थ लोगों द्वारा किये गये रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढ़ाने के लिये किया जाता है। अनेक कारणों से जैसे उन्नत सर्जरी के बढ़ते मामलों तथा फैलती जा रही जनसख्ंया में बढ़ती जा रही बीमारियों आदि में खून चढ़ाने की जरूरत में कई गुना वृद्धि हुयी है इसलिए वर्तमान समय में रक्तदान का महत्व काफी बढ़ गया है। साथ ही उनके द्वारा रक्तदान करने वाले लोगों के संबंध में कहा गया कि आपके द्वारा दिये गये रक्त की प्रत्येक बूंद किसी व्यक्ति के जीवन एवं उसके परिवार की आशा को बचा सकती है दूसरों की प्राणरक्षा हेतु आपका सहयोग अपेक्षित हैं साथ ही उनके द्वारा लोगों से रक्तदान करने हेतु आयोजित इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण, श्री राहुल सोनी व श्री मनीष रघुवंशी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सहायक ग्रेड-3 श्री संजय बिंद, पैरालीगल वालंटियर्स श्री दीपक लाड़, सुश्री शीतल पाटीदार सहित कई लोगों ने रक्तदान में भाग लिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा द्वारा ग्राम मल्हारगढ़ तहसील खालवा में आयोजित रक्तदान शिविर में पैरालीगल वालेंटियर्स श्री मोहन रोकड़े की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। दोनों रक्तदान शिविर में कुल 34 लोगों द्वारा भाग लेकर रक्तदान किया। 

No comments:

Post a Comment