AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 June 2021

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्त की

 आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा जप्त की


खण्डवा 30 जून, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी खण्डवा श्री आर.पी. किरार के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय एवं संग्रहण के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को खण्डवा जिले के वृत्त खण्डवा ‘‘बी‘‘ में सूचना के आधार पर मूंदी रोड पर स्थित राजपूत ढाबा के मालिक दोनों भाई भूपेन्द्र एवं विक्रमसिंह राजपूत पिता नारायण सिंह निवासी सिंगाजी नगर खण्डवा को मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स हीरो एमपी12एमएम5404 पर दो थैलियों में 270 पाव 200 एम.एल. वाले प्लेन मदिरा जप्त की जाकर भूपेन्द्रसिंह राजपूत को पकड़ा तथा उसका भाई विक्रमसिंह मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ। जिला आबकारी अधिकारी श्री किरार ने बताया कि  दोनो के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। ये लम्बे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त थे। 

इसी प्रकार खण्डवा वृत्त ‘‘अ‘‘ में आबकारी उपनिरीक्षक अंकित सोलंकी के द्वारा ग्राम कोहदड में दबिश देकर आरोपी सेवक पिता गिरधारी जाति भील निवासी कोहदड थाना पंधाना के यहां से 60 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है। आरोपी घर के पीछे से फरार हो गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश प्रसाद अहिरवार, श्री जयसिंह ठाकुर तथा आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री हेमलता मुवेल, श्री अंकित सोलंकी तथा मुख्य आरक्षक श्री तेरसिंह सोलंकी एवं आरक्षक श्री श्रवण रावत, श्री अशोक ज्ञानी, श्रीमती विजेता सुलिया का कार्य सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment