AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 June 2021

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से शेख नियाज उद्दीन ने प्रारंभ किया व्यवसाय

 सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से शेख नियाज उद्दीन ने प्रारंभ किया व्यवसाय

खण्डवा 24 जून, 2021 - शेख नियाज उद्दीन निवासी नर्मदानगर, पुनासा ने अपने परिवार की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए बहुत संघर्ष किया। उनका ध्यान कपड़ा व्यवसाय की ओर गया। हाथ ठेले पर वह कपड़े बेचता था जिससे आमदनी कम होती थी। विषेष कर बरसात के मौसम में उसका व्यवसाय प्रभावित होता था क्योंकि खुले ठेले अथवा ठेले पर पन्नी लगाने के बाद भी कपड़ा गीला होने का भय रहता था और नुकसान की संभावना अधिक रहती थी। इस कठिनाई को उसने कुछ लोगों से सांझा किया। उनका सुझाव था कि कोई स्थाई दुकान की व्यवस्था करें। उसने अपने निवास के ही छोटे से हिस्से में एक दुकान का निर्माण कराया। ठेले से स्थाई दुकान होने के बाद भी पूँजी के अभाव में अपेक्षित आय नहीं हो रही थी। उसने अपने पास की जमा पूँजी लगाने के बाद भी परिवार का सही भरण-पोषण करने में कठिनाई होती थी। इस विकट स्थिति में और पूँजी की व्यवस्था कहाँ से की जाए इसी उधेड़ बुन में लगा रहता था। इसी बीच उसे सुझाव मिला कि जिला व्यापार एवं उ़द्योग केन्द्र, खण्डवा से संपर्क किया जाए। शेख नियाज उद्दीन ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खण्डवा से संपर्क किया जहाँ उसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली। उसने सम्पर्ण जानकारी और मार्गदर्षन के बाद इस योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन कर दिया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खण्डवा से टास्क फोर्स समिति की अनुषंसा के बाद उसका प्रकरण भारतीय स्टेट बैंक नर्मदा नगर भेजा गया। बैंक द्वारा उसे 4 लाख का ऋण दिया गया। ऋण पर शेख नियाज उद्दीन को समय पर नियमानुसार 1.20 लाख रूपए की सब्सिडी भी प्राप्त हो गई। ऋण प्राप्त होने के बाद शेख नियाज उद्दीन ने अपनी दुकान का विस्तार किया। आज उसकी दुकान स्थानीय कपड़ा दुकानों की बड़ी दुकानों में शुमार है। उसने न केवल अपने परिवार का सही ढंग से भरण पोषण, षिक्षा, और सामाजिक व्यवहारों का निर्वहन किया, बल्कि दुकान को और विस्तार देने की योजना पर भी विचार किया है।

No comments:

Post a Comment