AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 23 June 2021

कोविड वैक्सिनेषन महा अभियान के अंतर्गत 23 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा व ग्रामीण क्षेत्रों मे शाम 6 बजे तक 25000 से अधिक नागरिकों को कोविड वैक्सिनेषन लगा

 कोविड वैक्सिनेषन महा अभियान के अंतर्गत  23 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा व ग्रामीण क्षेत्रों मे शाम 6 बजे तक 25000 से अधिक नागरिकों को कोविड वैक्सिनेषन लगा 


खंडवा 23 जून, 2021 - 21 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले कोविड वैक्सिनेषन महा अभियान के तहत्  23 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा व ग्रामीण क्षेत्र मे  25000 से अधिक नागरिकों का वैक्सिनेषन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि कलेक्टर महोदय के मार्गदर्षन में जिला प्रषासन, सामाजिक संस्था, धर्मगुरू,स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकों,  तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे इस अभियान में स्वंयसेवी संस्थायें व विभिन्न समाजों के प्रमुखों का भरपुर सहयोग मिल रहा है । 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं में कोविड वैक्सिनेषन उत्साह के साथ में करवा रहे है ,साथ ही अपने परिजनों व समाजजनों को वैक्सिनेषन के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है । सभी टीकाकरण केन्द्रों पर ऑन साईड रजिस्टेªषन कर वैक्सिनेषन  किया जा रहा है ।

कोविड से लड़ाई में दें साथ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वैक्सिनेषन के माध्यम से हम कोरोना पर पूरी तरह विजय पा सकेंगे कोई भी नागरिक कोविड का टीका लगाने से वंचित न रहे। ऐसे में सभी अपनी जिम्मेदारी और जागरूकता का परिचय दें । टीकाकरण को लेकर यदि कहीं छोटी-मोटी भ्रांति है तो उसे दुर करें और कोविड के खिलाफ लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने कहा है कि लोगों की सुगमता के लिये जिले में अधिकाधिक टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं जनसहयोग से हमें टीकाकरण का शत प्रतिषत लक्ष्य हासिल करना है।

No comments:

Post a Comment