AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 June 2021

‘‘पी.एम. सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना‘‘ के तहत रिसोर्स पर्सन नियुक्त होंगे

 ‘‘पी.एम. सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना‘‘ के तहत रिसोर्स पर्सन नियुक्त होंगे
उद्यानिकी कार्यालय में आवेदन 13 जुलाई तक जमा करायें

खण्डवा 28 जून, 2021 - ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना‘‘ के तहत हेण्ड होल्डिंग की सुविधा दिये जाने हेतु रिसोर्स पर्सन रखने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 13 जुलाई को सायं 5 बजे तक जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि रिसोर्स पर्सन के लिए निर्धारित योग्यताओं में प्रथम वरीयता में खाद्य प्रोद्योगिकी विषय में डिप्लोमा, डिग्री एवं अनुभव वाले अभ्यर्थियों को, द्वितीय वरीयता में खाद्य प्रोद्योगिकी विषय में बिना अनुभव डिप्लोमा एवं डिग्री होने पर तथा तृतीय वरीयता कृषक संकाय में स्नातक एवं खाद्य प्रोद्योगिकी व डी.पी.आर. तैयार करने का अनुभव वाले अभ्यर्थियों को दी जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जेल रोड स्थित उप संचालक उद्यानिकी कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन स्वीकार करने अथवा न करने का अंतिम निर्णय जिला स्तरीय अनुमोदन समिति का होगा, जो सभी को मान्य करना होगा।

उप संचालक उद्यानिकी श्री बड़वाया ने बताया कि रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगों एवं समूहों की डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसआई के खाद्य मानकों, उद्योगों आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लायसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हेण्ड होल्डिंग सेवाऐं प्रदान करेंगे। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंक से ऋण की स्वीकृति के 20 हजार रूपये की दर से भुगतान किया जाए। 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात किया जाएगा और शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन परियोजना के इम्प्लीमेंटेंशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment