AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 June 2021

मध्यप्रदेश जल जीवन मिशन - खंडवा का सिटी एक्शन प्लान और सिटी वाटर बैलेंस प्लान बनाया जाएगा

 मध्यप्रदेश जल जीवन मिशन - खंडवा का सिटी एक्शन प्लान और सिटी वाटर बैलेंस प्लान बनाया जाएगा

खण्डवा 24 जून, 2021 - भारत सरकार के शहरी आवासन एवं कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 से वर्ष 2025-26 तक के लिए मध्यप्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को शामिल करते हुए जल जीवन मिशन आरंभ किया है। निगमायुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने बताया कि मध्यप्रदेश संचालनालय नगरी प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री निकुंज श्रीवास्तव के निर्देशानुसार खंडवा का भी सिटी एक्शन प्लान और सिटी वाटर बैलेंस प्लान तैयार कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है इसके लिए निगम के अधीक्षण यंत्री श्री कैलाश चौधरी को आदेशित कर अधिकृत किया गया है।

निगमायुक्त श्रीमती प्रधान ने बताया कि जल जीवन मिशन शहरी के अंतर्गत मुख्यता शहर के जलस्रोतों का उन्नयन, वॉटर ट्रीटमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम विकसित करने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान बनाने जल संरचनाओं का कायाकल्प करने और शहर में हरित क्षेत्र विकसित करने के कार्य चरणबद्ध ढंग से किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस मिशन के तहत जलाशयों का कायाकल्प करने और भू-जल पुनर्भरण के लिए योजना तैयार कर कार्य कराए जाएंगे। इन कार्ययोजनाओं को तैयार कर मध्यप्रदेश शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा, जिसे भारत सरकार की स्वीकृति उपरांत निगम द्वारा निविदा आमंत्रित करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मिशन के लिए तैयार की जाने वाली कार्ययोजना के लिए 33.33 प्रतिशत भारत शासन का अंश तथा 66.67 मध्यप्रदेश शासन और नगर निगम खंडवा का अंश होगा। खंडवा के सिटी एक्शन प्लान और सिटी वाटर बैलेंस प्लान बनाए जाने के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने सहित समस्त कार्रवाई निर्धारित समय सीमा में किए जाने के लिए अधीक्षण यंत्री श्री कैलाश चौधरी को आदेशित किया गया है।

No comments:

Post a Comment