AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 June 2021

महाअभियान के अंतर्गत 26 जून को शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में होगा वैक्सिनेषन

 महाअभियान के अंतर्गत 26 जून को शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में होगा वैक्सिनेषन

खण्डवा 25 जून, 2021 - 21 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले कोविड वैक्सिनेषन महअभियान के तहत्  26 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सिनेषन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिला प्रषासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक अन्य विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे। इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए खण्डवा शहर के 5 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। जिन केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा, उसमें जिला अस्पताल के बी ब्लाक के बी 1 व बी 3, नगर निगम परिसर, गणेष गौषाला, जिला न्यायालय विधिक सेवा परिसर, आषा धाम इन्दौर रोड शामिल है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी विभिन्न ग्राामें में कोविड का टीका लगाया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वैक्सिनेषन के माध्यम से हम कोरोना पर पूरी तरह विजय पा सकेंगे कोई भी नागरिक कोविड का टीका लगाने से वंचित न रहे। ऐसे में सभी अपनी जिम्मेदारी और जागरूकता का परिचय दें। टीकाकरण को लेकर यदि कहीं छोटी-मोटी भ्रांति है तो उसे दूर करें और कोविड के खिलाफ लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने कहा है कि लोगों की सुगमता के लिये जिले में अधिकाधिक टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं जनसहयोग से हमें टीकाकरण का शत प्रतिषत लक्ष्य हासिल करना है।


No comments:

Post a Comment