AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 June 2021

उद्यानिकी फसलें बोने से सत्तार खां की आय बढ़ी

 सफलता की कहानी

उद्यानिकी फसलें बोने से सत्तार खां की आय बढ़ी

खण्डवा 25 जून, 2021 - कृषक सत्तार खां पिता अलाबक्स खां ग्राम लहाड़पुर विकासखण्ड - बलड़ी (किल्लौद) का निवासी है। उसने पूर्व में उद्यानिकी फसलें ड्रिप के बिना किया करता था, किंतु जब उद्यानिकी विभाग के माध्यम से उसे ड्रिप का लाभ मिला, जिसके उपयोग से उसने ड्रिप  का उपयोग टमाटर फसल में किया। इससे सत्तार खां को 60-70 प्रतिशत तक पानी, बिजली, मजदूर की बचत हुई एवं बिना ड्रिप की तुलना में उसे 25 से 30 प्रतिशत अधिक उत्पादन प्राप्त हुआ। प्रति एकड़ सत्तार खां ने 1.60 लाख रुपये का लाभ प्राप्त हुआ, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है।

No comments:

Post a Comment