AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 June 2021

टीकाकरण कार्य प्राथमिकता के साथ किया जायें

 टीकाकरण कार्य प्राथमिकता के साथ किया जायें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश


खण्डवा 28 जून, 2021 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड-19 टीकाकरण प्रबंधन प्रणाली की जानकारी दी गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिए कि टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करें और टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत हो जाये यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पोर्टल पर एन्ट्री सायं 5 बजे तक करना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे। कोविड टीकाकरण के लिए पूर्व से ही कार्य योजना बनाकर कोविड टीकाकरण के स्थान चिन्हित करें, ताकि समय पूर्व टीकाकरण की जानकारी आमजनों तक पहुंच जायें। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने वनग्रामों में वन विभाग के सहयोग से कार्य योजना बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों को अपने विभाग में संचालित योजनाओं का पात्र हितग्राही को समय पर लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। ऐसे एरिया चिन्हांकित करें, जहां आम नागरिकों द्वारा मास्क नही लगाया जा रहा है, वहां मास्क लगाने के प्रति जागरूक करें और चालानी कार्यवाही की जायें। चालानी कार्यवाही सभी क्षेत्रों में निरंतर जारी रखें, ताकि नागरिक मास्क लगाना सुनिश्चित करें। सभी विभाग अपने अपने विभाग के कर्मचारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण हो जाये यह सुनिश्चित किया जायें। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जिन विभागों की शिकायतें ज्यादा है वे विभाग सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड से प्रभावित पात्र हितग्राही को समय सीमा में उनकी पात्रता के अनुसार लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। 

No comments:

Post a Comment