AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 31 March 2019

गर्मी के कारण अप्रेल में दोपहर 12.30 बजे तक ही लगेंगे स्कूल

गर्मी के कारण अप्रेल में दोपहर 12.30 बजे तक ही लगेंगे स्कूल

खण्डवा 31 मार्च, 2019 - इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने जिले के स्कूलों  का समय प्रातः 7 से 12.30 बजे तक निर्धारित करने के आदेश जारी किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी ने बताया कि यह आदेश अप्रेल माह के लिए एमपी बोर्ड और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक लागू होगा।

कनेक्टिविटी विहीन ‘शेडो एरिया‘ में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु अधिकारी नियुक्त

कनेक्टिविटी विहीन ‘शेडो एरिया‘ में सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 31 मार्च, 2019 - हरसूद विधानसभा क्षेत्र के कुछ ग्रामों में जहां मोबाइल नेटवर्क नही आता है ऐसे शेडो एरिया में लोकसभा निर्वाचन के दौरान सूचनाओं के आदान प्रदान में समस्या आएगी। इस समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने मतदान से एक दिन पूर्व व मतदान दिवस पर अर्थात 5 व 6 मई के लिए ग्रामवार विशेष अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाएं बनाने के लिए जिम्मेदार होंगे। इन अधिकारियों को अपने क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी से निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सीधे सहायक रिटर्निंग अधिकारी हरसूद विधानसभा क्षेत्र को भेजना होगी। 
हरसूद विधानसभा क्षेत्र के नेटवर्क विहीन शेडो एरिया के जिन ग्रामों में विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए है, उनमें ग्राम कदवालिया, सेमलिया व चबूतरा में श्री अभिषेक सोनी सहायक मत्स्य अधिकारी, अम्बाखाल में प्रदीप शर्मा जल संसाधन विभाग के एसडीओ, ग्राम बिछपुरी व महेलू में श्री जयप्रकाश वर्मा सहायक यंत्री विद्युत यांत्रिकी, खातेगांव व विक्रमपुर के लिए श्री इंद्रजीत सिंह पाटीदार परियोजना यंत्री पीआईयू, ग्राम तावखेड़ी श्री डी.एल. कनेल सहायक यंत्री पीएचई, ग्राम केकरिया व माथनी में श्री डी.के. जैन सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी, ग्राम चाडिदा, चट्टू बट्टू व बागड़ा में श्री पी.के मेहता कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड, ग्राम भागपुरा में श्री संतोष चैहान सहायक यंत्री एनव्हीडीए, ग्राम झिरपा एवं डोलगांव में श्री सी.एल. डाबर सहायक संचालक कृषि, ग्राम दिदम्दा, बकार्जून व दावनिया में श्री परमानंद पाण्डे सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी,  ग्राम चाकरा व गुलाई में श्री अशोक कुमार जैन जलसंसाधन कार्यपालन यंत्री, ग्राम गुलाई माल में श्री प्रेमपाल सिंह बीज प्रमाणिकरण अधिकारी, ग्राम बूटी व धामा वनग्राम में श्री प्रदीप पाराशर एसडीओ वन, ग्राम खारीमाल, करवानी व गुलरढाना में श्री शेराफिम तिरकी एनव्हीडीए कार्यपालन यंत्री, ग्राम नागोत्तर में श्री एस.एस. मीणा कार्यपालन यंत्री एनव्हीडीए, ग्राम आंवल्या नागोत्तर में श्री ज्योति आनंद एसडीओ एनव्हीडीए शामिल है।
इसके अलावा नेटवर्क विहीन शेडो एरिया के ग्राम सेंधवाल में श्री कमल सिंह सेन सहायक यंत्री पीआईयू, ग्राम ताल्याधड़ में श्री मजहर हाशमी महाप्रबंधक उद्योग, दोंगलिया पंचायत के ग्राम गबडिया में श्री ए.के. पाण्डे खनिज अधिकारी, ग्राम कुदमीढाना में श्री राजू बडवाया प्रभारी उपसंचालक उद्यानिकी, ग्राम रेहटिया में श्री सतीश शर्मा सहायक यंत्री जल संसाधन, ग्राम आडा खेडा में श्री उमेश गोयल परियोजना अधिकारी वन, ग्राम सुंदरदेव व सुहागी वनग्राम में श्री जय पाटीदार सहायक यंत्री एनव्हीडीए, ग्राम गोगईपुर व गुटीघाट में श्री जयपाल पटेल सहायक संचालक कृषि को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा शेडो एरिया में नियुक्त रिजर्व अधिकारियों में श्री ए.पी. साकले पाॅलिटेक्निक, श्री जे.एल. रघुवंशी जिला शिक्षा अधिकारी, श्री बी.के. आशापुरे कार्यपालन यंत्री आरईएस, श्री पुरूषोत्तम पाटीदार अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत, श्री प्रेम कुमार सुमन उपायुक्त नगर निगम को विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

डुप्लिकेट ईपिक कार्ड निःशुल्क प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि अब 7 अप्रैल

डुप्लिकेट ईपिक कार्ड निःशुल्क प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि अब 7 अप्रैल 

खण्डवा 31 मार्च, 2019 - लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को डुप्लिकेट फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र निःशुल्क उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित थी। अब डुप्लिकेट निःशुल्क फोटो परिचय पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनके ईपिक कार्ड अत्यंत पुराने होकर खराब हो गए है, उनके लिए निःशुल्क ईपिक कार्ड की यह सुविधा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपलब्ध कराई जा रही है। 

हाट बाजार में वीवीपैट का प्रदर्शन कर ग्रामीणों से की मतदान की अपील

हाट बाजार में वीवीपैट का प्रदर्शन कर ग्रामीणों से की मतदान की अपील 


खण्डवा 31 मार्च, 2019 -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले के निर्देशानुसार  जिले  में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को खालवा विकासखण्ड के ग्राम आशापुर के हाट बाजार में ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।  इसके अलावा ग्राम पंचायत भवन रौशनी में महिला एवं बाल विकास विभाग की सेक्टर बैठक में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को और उपस्थित ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई और सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को अपने अपने गांव में ग्रामीणों को शपथ दिलाने और नारों ,रंगोली ,रैली आदि के माध्यम से स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। 
इसके अलावा खालवा विकासखण्ड के ग्राम झिंझरी में ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही ग्राम फेफरियाकलां में साक्षर भारत अभियान के तहत संचालित प्रौढ़ शिक्षा की कक्षाओं में नवसाक्षर मतदाताओं को भी मतदान की शपथ दिलाई गई है। ब्लॉक छैगाव माखन की ग्राम पंचायत बरार व ग्राम टाकलीमोरी मे शिक्षक आंगनवाड़ी केंद्र की महिलाओ  स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा आगामी 19 मई को सभी काम छोड़ कर पहले मतदान करने के लिए समझाईश दी गई। इसी तरह खालवा विकासखण्उ के ग्राम पटाजन में ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर ग्रामीणों से मतदान की अपील की गई। साथ ही जनशिक्षकों व विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक में भी उपस्थित अधिकारियों ने मतदान की शपथ ली।

छैगांवमाखन व पंधाना में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई

छैगांवमाखन व पंधाना में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई

खण्डवा 31 मार्च, 2019 - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन व पंधाना में सभी सेक्टर मेडिकल आॅफिसर, सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आषा सहयोगी की खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक शनिवर को सम्पन्न हुई। बैठक में सभी उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एस. चैहान ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत् नैतिक मतदान करने की षपथ दिलाई। साथ ही निर्देश दिये कि अधिक से अधिक मतदान हो इस हेतु अपने क्षेत्र में जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित करें एवं मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जावें। इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान 2019 के तहत् नर्सिंग टेªनिंग संेटर खंडवा में शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण में तथा ग्राम टिगरिया में स्वास्थ्य कार्यक्रम के व्दारा महिलाओं का नैतिक मतदान की शपथ दिलाई। 

Saturday 30 March 2019

रबी फसलों का उपार्जन अब 31 मई तक होगा

रबी फसलों का उपार्जन अब 31 मई तक होगा

खण्डवा 30 मार्च, 2019 - प्रदेश में रबी वर्ष 2018-19 में चना, मसूर एवं सरसों के न्यूनतम समर्थन पर उपार्जन अवधि 24 मई, 2019 से बढ़ाकर 31 मई 2019 निर्धारित की गई है। लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान तथा मतगणना के दिन उपार्जन बंद किये जाने का निर्णय अलग से प्रसारित किया जायेगा। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

लोकसभा निर्वाचन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ गठित

लोकसभा निर्वाचन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ गठित 

खण्डवा 30 मार्च, 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग के लिए जिला स्तरीय आईटी सेल गठित किया है। इसके नोडल अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार को बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला ई गवर्नेस प्रबंधक श्री अनिल चंदेल रहेंगे। इस प्रकोष्ठ में वाणिज्यिकर अधिकारी श्री के.के. मौर्य, जिला श्रम पदाधिकारी श्री अमर सिंह अलावा, वरिष्ठ प्रशिक्षक ईदक्ष केन्द्र श्री आकाश सरमण्डल, लोकसेवा प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह जादम तथा सहायक प्रबंधक श्री बृजेश खातरकर को शामिल किया गया है। 

गन्ने के रस की मशीन संचालकों को करना होगा नियमों का पालन

गन्ने के रस की मशीन संचालकों को करना होगा नियमों का पालन

खण्डवा 30 मार्च, 2019 - गर्मी के मौसम में चरखी से गन्ने का ज्यूस निकालकर विक्रय करने वाले संचालकों के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री के.एस. सोलंकी ने आमजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने निर्देश दिए है कि गन्ने की चरखी संचालक खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अनुज्ञप्ति या पंजीयन प्राप्त करने के बाद ही अपना व्यापार करें। उन्होंने बताया कि उपयोग की जा रही बर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक न हो। साथ ही जो गन्ना उपयोग में लाया जा रहा है, वह साफ व स्वच्छ हो, मिट्टी लगा हुआ एवं अंदर से सड़े हुए गन्ने का उपयोग न करें। गन्ना धोकर एवं उपरी सतह को छीलने के बाद ही उपयोग में लायें। चरखी एवं उपयोग किये जा रहे अन्य उपकरणों व बर्तनों पर मक्खियों के बैठने से बचाने के विशेष उपाय करें। ज्यूस निकालने के बाद समय समय पर चरखी एवं उपकरणों को साफ पानी से धोते रहे। ज्यूस निकालकर अधिक समय तक संग्रहण न किया जायेें। गन्ने के उपयोग के बाद निकलने वाले कचरे का चरखी से दूर संग्रहण कर उचित स्थान पर नष्ट करें, ताकि परिसर में स्वच्छता बनी रहे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री के.एस. सोलंकी ने बताया कि इन निर्देशों का पालन न करने वाले संचालकों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत  कार्यवाही की जायेगी।  

लोकसभा निर्वाचन की तैयारियांे के संबंध में बैठक 2 अप्रैल को

लोकसभा निर्वाचन की तैयारियांे के संबंध में बैठक 2 अप्रैल को  

खण्डवा 30 मार्च, 2019 - लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक 2 अप्रैल को आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि यह बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी। उन्हांेने निर्वाचन संबंधी सभी नोडल अधिकारियों को अपने प्रभार की शाखाओं से संबंधित तैयारियों की अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिले के सभी एसडीएम को भी इस बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

एफएसटी दल गठन के आदेश में संशोधन

एफएसटी दल गठन के आदेश में संशोधन 

खण्डवा 30 मार्च, 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त एफएसटी दल में तैनात अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले  द्वारा जारी आदेश में हरसूद विधानसभा क्षेत्र के चैकी रोशनी के दल क्रमांक 3 के एफएसटी टीम  में शामिल वनक्षेत्रपाल खालवा श्री उत्तम सिंह सस्त्या के स्थान पर वनक्षेत्रपाल खालवा श्री राजेन्द्र सिंह चैहान को शामिल किया गया है। इसके अलावा थाना हरसूद के दल क्रमांक 1 में शामिल वन क्षेत्रपाल श्री राजेन्द्र सिंह चैहान के स्थान पर वनक्षेत्रपाल श्री उत्तम सिंह सस्त्या को शामिल किया गया है। खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के थाना कोतवाली पदमनगर पिपलोद के दल क्रमांक 1 में शामिल वनक्षेत्रपाल खण्डवा श्री संतोष सिंह ठाकुर के स्थान पर वनपाल श्री महेश पंाचाल को शामिल किया गया है। 

कन्नोद-सतवास व पुनासा मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

कन्नोद-सतवास व पुनासा मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित
धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

खण्डवा 30 मार्च , 2019 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने कन्नोद- सतवास- पुनासा मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेष जारी किए है। जारी आदेष के अनुसार इस मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय महत्व के विद्युत गृह की सुरक्षा एवं नर्मदा नदी पर स्थित हाई लेवल ब्रिज को क्षतिग्रस्त होने से बचाये रखने हेतु कन्नोद, सतवास व पुनासा मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा कन्नोद-सतवास-पुनासा मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन पूरे समय के लिए प्रतिबंधित किया गया है। जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि इस मार्ग पर हाई लेवल ब्रिज के लोड को नियंत्रण करने हेतु उपयुक्त स्थानों पर एन.एच.डी.सी. द्वारा बैरियर लगाया जायेगा, जिससे भारी वाहनों के आवागमन को रोका जा सकेगा। इसी प्रकार मार्ग के दोनो ओर उपयुक्त स्थानों पर एन.एच.डी.सी. द्वारा संकेत बोर्ड लगाये जायेंगे। वैकल्पिक मार्ग के रूप में कन्नोद से खातेगांव, हरदा-खण्डवा मार्ग तथा कन्नोद से इंदौर के लिए मार्ग का उपयोग किया जा सकेगा। आदेष का पालन न करने पर संबंधित के विरूद्ध धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु गठित समिति की बैठक 1 अप्रैल को

दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु गठित समिति की बैठक 1 अप्रैल को

खण्डवा 30 मार्च, 2019 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार जिला व विकासखण्ड स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों के सुगम एवं समावेशी मतदान के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति गठित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि इस समिति की बैठक 1 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा है। 

राजस्व अधिकारियों की बैठक 5 अप्रैल को

राजस्व अधिकारियों की बैठक 5 अप्रैल को

खण्डवा 30 मार्च, 2019 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले 5 अप्रैल को अपरान्ह 1 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज व निराकृत प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जायेगी। साथ ही अविवादित नामांतरण बटवारा, विवादित नामांतरण बटवारा के प्रकरणों की स्थिति, सीमांकन प्रकरण व अतिक्रमण प्रकरणों की प्रगति, भू अधिकार पत्र वितरण,जाति प्रमाण पत्र, लोकसेवा गारंटी के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण की प्रगति की समीक्षा भी कलेक्टर श्री गढ़पाले द्वारा की जायेगी। इसके अलावा बैठक में खरीफ गिरदावरी प्रतिषत के आधार पर गांवों की संख्या, नक्षा विहीन ग्राम, नजूल पट्टो का नवीनीकरण, न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की, रिकार्ड रूम में जमा प्रकरणों की प्रगति, उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकरणों की स्थिति, निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा भी की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए है। 

मतदान के दिन सेक्टर अधिकारी सतत् दौरा कर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान सम्पन्न करायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

मतदान के दिन सेक्टर अधिकारी सतत् दौरा कर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान सम्पन्न करायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

लोकसभा निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

खण्डवा 30 मार्च, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए आगामी 6 मई को हरसूद व 19 मई को पंधाना, मांधाता व खण्डवा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के दिन सभी सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का लगातार दौरा कर पीठासीन अधिकारियों के सम्पर्क में रहे तथा मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करायें एवं अपने सेक्टर में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराये। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने शनिवार को एस.एन. काॅलेज के सभाकक्ष में आयोजित सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान दिए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर अधिकारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डाॅ. आर.एस. सलूजा, डाॅ. अविनाष दुबे, मास्टर टेªनर डाॅ. शरद शर्मा एवं डाॅ. कुलदीप सिंह फरे ने पाॅवर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियांे ने अपनी अपनी शाखा से संबंधित कार्यवाही की विस्तार से जानकारी सेक्टर अधिकारियों को दी। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान कहा कि मतदान से पूर्व वे अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र तक जाने के लिए रूट र्चाट, केन्द्रों पर मोबाइल नेटवर्क एवं मतदान केन्द्र पर छांव, पेयजल, खिड़की, मतदान केन्द्र में दो दरवाजे, रेम्प, आदि की व्यवस्थाओं को देख लें, ताकि मतदान के दिन उन्हें परेशानी न हो। उन्होंने निर्देश दिए गए कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान से पूर्व भी अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा भी करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा गया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन कर लें। सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष व निडर होकर कार्य करें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के दिन मतदान से पूर्व निर्धारित समय पर माॅकपोल सभी मतदान केन्द्रों पर सम्पन्न हो जाये, वे सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रत्येक 2-2 घंटे के अंतराल से अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के मतदान के प्रतिशत की जानकारी भी सेक्टर अधिकारी नियंत्रण कक्ष को भेजते रहे। इसके साथ ही मतदान के पश्चात अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों के मतदान दलों की ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन जमा होने तक मतदान दलों के सम्पर्क में रहे। 
संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री एस.एल. सिंघाड़े ने प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को समझाया कि सेक्टर अधिकारी को मतदान के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट की शक्तियां भी प्राप्त होती है। अतः किसी भी मतदान केन्द्र के भीतर व बाहर यदि कोई व्यक्ति शांतिभंग करने का प्रयास करता है तो वहां तैनात पुलिस कर्मी को उस व्यक्ति को वहां से हटाकर उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने पीठासीन अधिकारियों को यह जरूर समझा दें कि माॅकपोल के बाद ईव्हीएम से माॅकपोल के दौरान डाले गए वोट वे क्लियर जरूर कर दें। इसी तरह मतदान सम्पन्न होने के बाद शाम को क्लोज बटन दबाने के बारे में भी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के पीठासीन अधिकारी को बताए। इस दौरान डाक मतपत्र शाखा के नोडल अधिकारी श्री नीलेश रघुवंशी, वाहन शाखा के नोडल अधिकारी व एआरटीओ श्री जगदीश बिल्लौरे, दिव्यांग मतदाता के कल्याण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्री संजय भारद्वाज ने भी अपनी अपनी शाखाओं के दायित्वों के बारे में सेक्टर अधिकारियों को बताया। 

दिनांक 30 मार्च, 2019 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......