AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 March 2019

लोकसभा निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

खण्डवा 26 मार्च, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान कानून व्यवस्था पर नजर रखने तथा मतदान शांतिपूर्ण व निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। इन सेक्टर अधिकारियों को मंगलवार को स्थानीय एस.एन. काॅलेज में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे मतदान के दिन अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का सतत् भ्रमण करें तथा निर्वाचन प्रक्रिया में कोई भी समस्या की सूचना आने पर तत्काल संबंधित मतदान केन्द्र से सम्पर्क कर समस्या का निराकरण कराये तथा हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी जिला स्तर पर भी देते रहे। इस प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डाॅ. आर.एस. सलूजा, डाॅ. अविनाष दुबे, मास्टर टेªनर डाॅ. शरद शर्मा एवं डाॅ. कुलदीप सिंह फरे ने पाॅवर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। 
      प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को समझाया गया कि मतदान से पूर्व वे अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र तक जाने के लिए रूट र्चाट, केन्द्रों पर मोबाइल नेटवर्क एवं मतदान केन्द्र पर छांव, पेयजल, खिड़की, मतदान केन्द्र में दो दरवाजे, रेम्प, आदि की व्यवस्थाओं को देख लें, ताकि मतदान के दिन उन्हें परेशानी न हो। प्रशिक्षण में उन्हें निर्देश दिए गए कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान से पूर्व भी अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा करें। साथ ही गांव के कोटवार, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव से भी मिले तथा उनसे भी गांव से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। प्रशिक्षण के दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा गया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पुस्तिका का अच्छी तरह अध्ययन कर लें। सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष व निडर होकर कार्य करें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत उसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायें। सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मतदान के दिन मतदान से पूर्व निर्धारित समय पर माॅकपोल सभी मतदान केन्द्रों पर सम्पन्न हो जाये, वे सुनिश्चित कर लें। मतदान के दिन प्रत्येक 2-2 घंटे के अंतराल से अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के मतदान के प्रतिशत की जानकारी भी सेक्टर अधिकारी नियंत्रण कक्ष को भेजते रहे। इसके साथ ही मतदान के पश्चात अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों के मतदान दलों की ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन जमा होने तक मतदान दलों के सम्पर्क में रहे।

No comments:

Post a Comment