AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 31 March 2019

हाट बाजार में वीवीपैट का प्रदर्शन कर ग्रामीणों से की मतदान की अपील

हाट बाजार में वीवीपैट का प्रदर्शन कर ग्रामीणों से की मतदान की अपील 


खण्डवा 31 मार्च, 2019 -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले के निर्देशानुसार  जिले  में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को खालवा विकासखण्ड के ग्राम आशापुर के हाट बाजार में ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।  इसके अलावा ग्राम पंचायत भवन रौशनी में महिला एवं बाल विकास विभाग की सेक्टर बैठक में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को और उपस्थित ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई और सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को अपने अपने गांव में ग्रामीणों को शपथ दिलाने और नारों ,रंगोली ,रैली आदि के माध्यम से स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। 
इसके अलावा खालवा विकासखण्ड के ग्राम झिंझरी में ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही ग्राम फेफरियाकलां में साक्षर भारत अभियान के तहत संचालित प्रौढ़ शिक्षा की कक्षाओं में नवसाक्षर मतदाताओं को भी मतदान की शपथ दिलाई गई है। ब्लॉक छैगाव माखन की ग्राम पंचायत बरार व ग्राम टाकलीमोरी मे शिक्षक आंगनवाड़ी केंद्र की महिलाओ  स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा आगामी 19 मई को सभी काम छोड़ कर पहले मतदान करने के लिए समझाईश दी गई। इसी तरह खालवा विकासखण्उ के ग्राम पटाजन में ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर ग्रामीणों से मतदान की अपील की गई। साथ ही जनशिक्षकों व विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक में भी उपस्थित अधिकारियों ने मतदान की शपथ ली।

No comments:

Post a Comment