AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 March 2019

लोकसभा निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

लोकसभा निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 27 मार्च, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के बारे में मतदान दलों व निर्वाचन कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों को जानकारी देने के लिए 40 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है। इन मास्टर ट्रेनर्स को राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण स्थानीय एस.एन. काॅलेज में बुधवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि वे अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करे तथा सीखी गई बातों को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों में निर्वाचन कार्य मंे लगे अन्य अधिकारी कर्मचारियों को सिखाएं। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त पुस्तिकाओं का ध्यान से व पूरी गंभीरता से अध्ययन करें। इस दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डाॅ. आर.एस. सलूजा, डाॅ. अविनाष दुबे, मास्टर टेªनर डाॅ. शरद शर्मा एवं डाॅ. कुलदीप सिंह फरे ने पाॅवर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बताया गया कि मास्टर ट्रेनर्स को आगामी 2 अप्रैल को पुनः प्रशिक्षण दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment