AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 24 March 2019

3 वर्ष के अनुभव वाले शिक्षक, बोर्ड की परीक्षाओं में कर सकते है मूल्यांकन

3 वर्ष के अनुभव वाले शिक्षक, बोर्ड की परीक्षाओं में कर सकते है मूल्यांकन 

खण्डवा 24 मार्च, 2019 - श्री रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में वर्ष 2019 हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षा प्रथम चरण का मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ हो चुका है। मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी श्री आर.के. सेन ने बताया कि जिले में स्थित शासकीय व अशासकीय संस्थाओं के ऐसे शिक्षक जो हाई स्कूल या हायर सेकेण्डरी कक्षाओं में पढ़ाने का न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव रखते हैं व उन्हें किसी कारणवंश मूल्यांकन कार्य करने संबंधी आदेश प्राप्त नहीं हुये हैं, वे अपनी संस्था के प्राचार्य से इस आशय का प्रमाणीकरण की संबंधित शिक्षक को हाई स्कूल या हायर सेकेण्डरी कक्षाओं में अध्यापन कार्य करवाने का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव है, लाकर मूल्यांकन केन्द्र पर उपस्थित होकर मूल्यांकन कार्य कर सकते है। श्री सेन ने बताया कि प्रथम चरण में जिन विषयों का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो चुका है उनमें हाई स्कूल परीक्षा के सामान्य संस्कृत, सामान्य अंग्रेजी, गणित विज्ञान, सामाजिक विज्ञान शामिल है। जबकि हायर सेकेण्डरी परीक्षा के जिन विषयों का मूल्यांकन प्रारंभ हो चुका है, उनमें विशिष्ट भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, द्वितीय सामान्य भाषा हिन्दी, अंग्रेजी,, संस्कृत तथा अन्य विषय इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गृह प्रबंध पोषण शामिल है। 

No comments:

Post a Comment