AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 March 2019

शपथ-पत्र के साथ निवेश और देनदारी की जानकारी देना होगी

शपथ-पत्र के साथ निवेश और देनदारी की जानकारी देना होगी

खण्डवा 26 मार्च, 2019 - लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ-पत्र के फार्म-26 में फरवरी माह में किये गए संशोधन के अनुसार विदेशी बैंकों एवं विदेश में किये गये निवेश की जानकारी देनी होगी। अभ्यर्थी को उसके पति या पत्नी और उस पर आश्रित व्यक्तियों के साथ-साथ अविभक्त परिवार की स्थावर आस्तियों, शासकीय देनदारियों और उसके साथ ही विगत 5 वर्षों के आयकर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही शपथ-पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर एवं  नोटरी द्वारा सत्यापित होकर सील लगी होना अनिवार्य होगा।

No comments:

Post a Comment