AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 March 2019

मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध होंगी मूलभूत सुविधाएं

मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध होंगी मूलभूत सुविधाएं

खण्डवा 28 मार्च , 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रेम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसी तरह मतदाताओं की सुविधा के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था, फर्नीचर की व्यवस्था, मेडिकल किट की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था, हेल्प डेस्क की व्यवस्था, मतदाताओं के लिये संकेतक की व्यवस्था, पृथक-पृथक टायलेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी।  जिन मतदान केन्द्रों में पूर्व से केवल एक टायलेट है उन्हें महिलाओं के लिए उपयोग में लाया जायेगा तथा पुरूषो के लिए पृथक से अस्थाई टायलेट की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को मतदान केन्द्र के बाहर छाया के लिए टेन्ट की व्यवस्था भी कराई जायेगी। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिये स्वयं सेवको की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के साथ आने वाले बच्चों के लिये शिशुगृह की व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि मतदान के लिए महिलाओं एवं पुरूषों की अलग अलग कतार लगवाई जायेगी। साथ ही सीनियर सिटीजन व दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे मतदान कराने का प्रयास किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment