AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 March 2019

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने वाली पंचायतें होगी पुरूस्कृत

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने वाली पंचायतें होगी पुरूस्कृत

खण्डवा 25 मार्च, 2019 - ऐसी ग्राम पंचायते जो बच्चों के समग्र विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है उन्हें ‘‘बाल हितैषी ग्राम पंचायत‘‘ पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। पंचायत राज संचालनालय द्वारा जारी पत्र अनुसार यह योजना भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। इस पुरूस्कार के लिए पंचायतों का चयन जिन बिन्दुओं के आधार पर किया जायेगा, उनमें बच्चों का टीकाकरण, शालाओं में बच्चों का नामांकन, स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, शाला त्यागी बच्चों का प्रतिशत, खुले में शौच से मुक्ति, सेनेट्री पेड का वितरण व उपयोग, शालाओं में बच्चों के लिए भोजना व्यवस्था, बच्चों की शिक्षा का स्तर, पंचायत के स्कूलों में पेयजल सुविधा जैसे बिन्दु प्रमुख है। बाल हितैषी ग्राम पंचायतों का चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आयुक्त पंचायत राज संचालनालय द्वारा निर्देश दिए गए है कि वे अपने जिले की बाल हितैषी कार्य करने वाली 5-5 पंचायतों के नाम पुरूस्कार के लिए प्रस्तावित करें।

No comments:

Post a Comment