AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 March 2019

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में की जा रही है मतदान की अपील

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में की जा रही है मतदान की अपील 

खण्डवा 28 मार्च , 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान मंे रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के मार्गदर्षन में जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा एवं हरसूद में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आषा सहयोगी की खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठकों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एस. चैहान ने आगामी लोकसभा निर्वाचन  के लिए मतदान करने की षपथ दिलाई। इसके अलावा नव साक्षरता कक्षाओं में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है।
इसके अलावा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय खंडवा में अध्ययनरत् नवीन मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया तथा लोक सभा निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिला सहायक नोडल अधिकारी श्री आनंद शुक्ला, महाविद्यालय के प्राचार्य श्री  मुकेश जैन, श्री आर. एस. सलूजा,  श्री ब्राह्मणे एवं सभी स्टाफ ने शपथ कार्यक्रम में सहभागिता की। इसके पूर्व खालवा में बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशुबाला मसीह ने मतदाताओं को मतदान करने के प्रति शपथ दिलाई।

No comments:

Post a Comment