AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 March 2019

जिले में 7 नए उपार्जन केन्द्र और स्वीकृत हुए

जिले में 7 नए उपार्जन केन्द्र और स्वीकृत हुए

खण्डवा 29 मार्च, 2019 -  रबी विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 7 नवीन संस्था को उपार्जन केन्द्र के रूप में स्वीकृत किया गया है। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 28 मार्च को जारी आदेश में खण्डवा जिले में जो 7 नए उपार्जन केन्द्र स्वीकृत किए गए है, उनमें खण्डवा तहसील में सेवा सहकारी समिति मर्यादित सहेजला व सेवा सहकारी समिति मर्यादित टेंमीकला, पुनासा तहसील में सेवा सहकारी समिति मर्यादित मूंदी, हरसूद तहसील में सेवा सहकारी समिति मर्यादित छनेरा , खालवा तहसील में कृषक सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिति मर्यादित मार्केटिंग खालवा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सेंधवाल एवं गुलाई शामिल है।
पूर्व में जारी आदेश अनुसार जो 63 उपार्जन केन्द्र खण्डवा जिले के लिए स्वीकृत किए गए थे उनमें खण्डवा तहसील में बनाए गए उपार्जन केन्द्रों में सेवा सहकारी समिति सिहाड़ा, कालमुखी, छैगांवमाखन, भोजाखेड़ी, चिचगोहन, बड़गांव माली, अहमदपुर खैगांव, नहाल्दा, सिरपुर, जावर, धनगांव, पांझरिया, रेहमापुर, भगवानपुरा सिंगोट एवं केहलारी शामिल है। इसी तरह पंधाना तहसील में बनाए गए उपार्जन केन्द्रों में सेवा सहकारी समिति पंधाना, सिंगोट, घाटाखेड़ी, गुडीखेडा, सैयदपुर, गांधवा, आरूद, छैगंावमाखन, पिपलौद, पोखरकला, बोरगांव बुर्जुग, रूस्तमपुर व बगमार को शामिल किया गया है। इसके अलावा पुनासा तहसील में सेवा सहकारी समिति बीड़, पुनासा, सुलगावं, बडकेश्वर, भोगांवा, रिछफल, मोहना, बांगरदा, खुटलाकला, भगवानपुरा मूंदी, गौल, अटूटखास में उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। जबकि हरसूद तहसील केन्द्र में बनाए गए उपार्जन केन्द्रों में सेवा सहकारी समिति बरूड़, बोरीसराय, दगडखेडी, किल्लौद, बिल्लौद, पिपलानी, छनेरा, सडियापानी, गंभीर, इमलानी, रेवापुर एवं बोथियाखुर्द शामिल है। खालवा तहसील में जो उपार्जन केन्द्र बनाए गए है उनमें अनुसूचित जाति सेवा सहकारी समिति खेडी, खारकलां, जोगीबेड़ा, कृषक सहकारी विपणन संस्था खालवा, रोशनी, सेंधवाल, कोठा, पाडल्या, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खालवा, कालाआमखुर्द व धावड़ी शामिल है। 

No comments:

Post a Comment