AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 March 2019

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

खण्डवा 28 मार्च , 2019 - जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए विभिन्न ग्रामों में उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने गुरूवार को जिले के मूंदी, पुनासा व बांगरदा उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां किसानों की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उपार्जन केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं न पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की तथा जिला विपणन अधिकारी, प्रभारी संचालक जिला सहकारी बैंक व क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने और उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पुनासा श्रीमती ममता खेड़े व जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला भी उनके साथ थे। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों के लिए पेयजल, अस्थाई पेड केटींन, छांव की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सभी उपार्जन केन्द्रों पर 2-3 कम्प्यूटर तथा बैटरी बैकअप के लिए यूपीएस व इन्वेटर की व्यवस्था के निर्देश भी दिए। इस दौरान उपार्जन केन्द्रों पर स्थापित तौलकांटे भी उन्होंने देखे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला उपार्जन समिति में शामिल सहकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा सहकारी बैंक के अधिकारियों को प्रतिदिन 5-5 उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। 

No comments:

Post a Comment