AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 September 2019

स्वच्छता, निरोगी काया, कुष्ठ उन्मुलन के तहत जनजागृति रैली 2 अक्टूबर को

स्वच्छता, निरोगी काया, कुष्ठ उन्मुलन के तहत जनजागृति रैली 2 अक्टूबर को

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - आगामी 2 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाडा, निरोगी काया अभियान, कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम के तहत जनजागृति रैली जिला चिकित्सालय परिसर से प्रातः 9 बजे निकाली जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान ने बताया कि यह रैली जिला चिकित्सालय से बाम्बे बाजार, रेल्वे स्टेषन, बस स्टेण्ड, मछली बाजार से हेाते हुए जलेबी चौक से होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर मंे आकर सम्पन्न होगी। 

निरोगी काया अभियान के तहत् जागरूकता संबंधी जानकारी दी

निरोगी काया अभियान के तहत् जागरूकता संबंधी जानकारी दी

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - म.प्र. शासन द्वारा आम व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्धेश्य से जिले में आगामी 20 नवम्बर तक रोगी काया अभियान के तहत् सघन असंचारी रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है।  इसके तहत सोमवार को हाई सेकेण्ड्री स्कूल गांधवा में रोगी काया अभियान के तहत् स्कूली छात्र-छात्राओं को डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला द्वारा स्वस्थ रहने के लिए समझाइश दी गई। उन्होंने कहा कि विद्याार्थियों की दैनिक दिनचर्या ठीक होना चाहिए इसके लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए और अपने परिवार के सदस्योें के स्वास्थ्य का ध्यान होना चाहिए तथा 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जांच ग्राम स्तर व उपस्वस्थ्य केन्द्र स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा कराई जाये। ऐसे मरीज जो डॉयबिटीज , उच्च रक्तचाप के मरीज है वह नजदीकी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल की ओपीडी में अपना पंजीयन करवाकर जांच के उपरांत एक माह की निःशुल्क दवाई प्राप्त करें। 
इस दौरान श्रीमती अनिता शुक्ला द्वारा बताया गया कि कैंसर के मरीज अपना जिला अस्पताल में पंजीयन कर निःशुल्क उपचार के पश्चात् निःशुल्क दवाई प्राप्त कर सकते है। जो हेल्थ एण्ड वेलनेस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच की सुविधा नहीं है वह जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में की जाती है। एनीमिया से बचने के लिए स्कूल में दी जा रही आयरन की गोली का प्रति मंगलवार सेवन करे। इस दौरान स्कूल की छात्राओं के हीमोग्लोबिन की भी जांच की गई।  डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला ने विद्यार्थियों को डेंगू व मलेरिया के लक्षण एवं बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, जोडो एवं मासंपेशियों में दर्द, डेंगू हो सकता है। खून की जांच तुरंत करायें, डेंगू या मलेरिया पाये जाने पर सरकारी अस्पताल में निःशुल्क इलाज कराये। इस दौरान स्कूल प्रचार्य श्रीमती आशमा शाईन सिद्धिकी, मीडिया ऑफिसर वी.एस. मंडलोई, मेडिकल ऑफिसर डॉ. जयपाल चौहान, शिक्षक व स्वास्थ्य स्टॉफ मौजूद थे।

महात्मा गाँधी के सिद्धान्तों को जनजन तक पहुंचाने के लिये संगोष्ठी 2 अक्टूबर को

महात्मा गाँधी के सिद्धान्तों को जनजन तक पहुंचाने के लिये संगोष्ठी 2 अक्टूबर को

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती के अवसर पर खण्डवा जिले में विभिन्न कार्यक्रम 2 अक्टूबर को आयोजित किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में जिला जनसम्पर्क कार्यालय खण्डवा द्वारा महात्मा गाँधी के सिद्धान्त एवं दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिये महात्मा गाँधी 150वीं जयंती समारोह समिति के सहयोग से परिसंवाद का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम सायं 6 बजे से गौरीकुंज सभागृह में आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि खण्डवा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का आगमन हुआ था। इस अवसर पर गौरीकुंज सभागृह में महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय नगर निगम चौराहे से नागरिकों व विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी। यह प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गो से होकर वापस नगर निगम पर ही सम्पन्न होगी। 

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर सभागृह में आयोजित हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्रीमती अंशु बाला मसीह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, सहायक संचालक आईसीपीएस श्री एच एस अरोरा, यूनिसेफ से श्री यशवंत श्रीवास्तव, जिले में कार्यरत समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत समस्त अधिकारी कर्मचारीगण व विशेष किशोर पुलिस इकाई से प्रधान आरक्षक सुनीता जोसेफ इत्यादि उपस्थित रहे। इस दौरान जिला बाल संरक्षण समिति के संबंध में तैयार पावर पाईंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा जिला स्तर पर किशोर न्याय अधिनियम तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर किशोर न्याय अधिनियम तथा पोक्सो अधिनियम के संबंध में बनाई गई फिल्म का प्रदर्शन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों से किशोर न्याय अधिनियम तथा पोक्सो अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन जिला स्तर पर करने हेतु निर्देशित किया गया।

गांधी जंयती के अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों का होेगा सम्मान

गांधी जंयती के अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों का होेगा सम्मान

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी क्रम में गांधी स्मारक निर्माण समिति द्वारा 2 अक्टूबर को मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम गांधी छात्रावास शिवाजी चौक खण्डवा में अपरान्ह 4 बजे से आयोजित होगा। इसके बाद सायं 5 बजे से प्रार्थना सभा का आयोजन भी होगा। गांधी स्मारक निर्माण समिति के डॉ. मुनीष मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल रहेंगी। इसके अलावा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। 

4 एवं 5 अक्टूबर को गौरीकुंज में आयोजित होगा ‘‘लोकसम्पर्क कार्यक्रम‘‘


4 एवं 5 अक्टूबर को गौरीकुंज में आयोजित होगा ‘‘लोकसम्पर्क कार्यक्रम‘‘
बैंकर्स द्वारा जानकारी देकर, नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - वित्त मंत्री भारत सरकार द्वारा गत दिनों सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से लोकसम्पर्क कार्यक्रम की घोषणा की गई है। बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री वी.वी. सोमशेखर ने बताया कि इन निर्देशों के तहत ही वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएँ विभाग द्वारा बैंक ऑफ इंडिया द्वारा खण्डवा में लोकसम्पर्क कार्यक्रम 4 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। यह दो दिवसीय स्थानीय गौरीकंुज सभागृह में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिले के सभी बैंकर्स शामिल होंगे। इस लोकसम्पर्क कार्यक्रम में खण्डवा जिले के लोगों के साथ साथ सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर उद्यमियों को मुद्रा ऋण, कृषि ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण और भी अन्य कई प्रकार के ऋण एवं परिसंपत्ति उपलब्ध, आंबटित किए जायेंगे। इसके साथ ही विभिन्न बैंकिंग उत्पादों की जानकारी दी जाएगी एवं नागरिकों को उनकी जरूरत और पात्रतानुसार ऋण भी प्रदान किए जायेंगे। बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री वी.वी. सोमशेखर ने नागरिकों से इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

गौशाला के गौवंश के चारे के लिए 20 रू. प्रति दिवस राशि प्रदाय

गौशाला के गौवंश के चारे के लिए 20 रू. प्रति दिवस राशि प्रदाय 

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - राज्य सरकार द्वारा गौशाला के गौवंश के चारे के लिए राशि 20 रूपये प्रति गौवंश प्रति दिवस दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. जितेन्द्र कुल्हारे ने बताया कि यह राशि गौवंश की त्रैमासिक गणना के आधार पर प्रदाय की जायेगी। जो बजट की उपलब्धता के आधार पर जिला समितियों को प्रदाय की जायेगी। गौसंवर्धन बोर्ड के माध्यम से जिलों को राशि प्रदाय की गई है। गौशाला संचालकों द्वारा इस राशि में से 15 रूपये प्रति दिवस प्रति गौवंश चारे के लिए एवं शेष राशि 5 रूपये प्रति दिवस प्रति गौवंश मध्य प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित का सुदाना गौशालाओं द्वारा क्रय किया जा सकेगा। 

गत 24 घण्टेें में हरसूद में 2 मि.मी. व खालवा में 13 मि.मी. हुई वर्षा

गत 24 घण्टेें में हरसूद में 2 मि.मी. व खालवा में 13 मि.मी. हुई वर्षा

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 24 घण्टो में कुल 15 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरसूद में 2 मि.मी. व खालवा में 13 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि खण्डवा, पंधाना व पुनासा के वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नही की गई। इस वर्ष 1 जून से आज तक खण्डवा में 2175, हरसूद में 829.9 मि.मी., पंधाना में 908.8 मि.मी., पुनासा में 844 मि.मी. व खालवा में 1096 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस तरह इस वर्ष अब तक औसत वर्षा 1170.7 मि.मी. दर्ज की जा चुकी है, जबकि गत वर्ष 30 सितम्बर तक 846 मि.मी. औसतन वर्षा दर्ज की गई थी। 

अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर 2 अक्टूबर को खुटलाकलां में आयोजित होगा

अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर 2 अक्टूबर को खुटलाकलां में आयोजित होगा

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - आदिम जाति कल्याण विभाग एवं अनुसूचित जाति विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर 2 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि पुनासा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खुटलाकलां में सद्भावना शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर खुटलाकलां में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। यह शिविर मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित होगा। शिविर में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी श्री कुंदन मालवीय तथा मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष पुनसा श्रीमती गंुजाबाई एवं भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष पुनासा श्री रामलाल चौहान उपस्थित रहेंगे। 

वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज वृद्धजनों का होगा सम्मान

वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज वृद्धजनों का होगा सम्मान

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - आगामी 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके तहत आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में शतायु वृद्धजनों का सम्मान किया जायेगा। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती हेमलता सोलंकी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम 1 अक्टूबर को स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। इस दौरान 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वृद्धजनों को इस अवसर पर नगद राशि के साथ साथ शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान वृद्धजनों के लिए निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण षिविर भी आयोजित किए जायेंगे।

अब शहर के विभिन्न मोहल्लों में होगा नागरिकों की समस्याओं का निराकरण

अब शहर के विभिन्न मोहल्लों में होगा नागरिकों की समस्याओं का निराकरण
गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू होगा ‘‘शहर सरकार-आपके द्वार‘‘ अभियान 

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - नगरीय निकायों में नागरिकों की समस्याओं का निराकरण अब उनके मोहल्ले में ही होगा। राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिये गाँधी जयंती 2 अक्टूबर से ‘‘शहर सरकार-आपके द्वार‘‘ अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान 22 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
          नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह ने बताया कि इस अभियान में ई-नगर पालिका पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। इसके लिए जरूरी कम्प्यूटर, लेपटॉप आदि की व्यवस्था शिविर स्थल पर ही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सी.एम.हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण का सत्यापन भी किया जायेगा। नागरिकों को ऑनलाइन भवन अनुज्ञा से संबंधित आटोमेटेड बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम की जानकारी दी जायेगी। सूखे एवं गीले कचरे का घर पर पृथक्कीकरण शुरू कराया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनके आवास पूर्ण हो गये हैं, उनको गृह प्रवेश कराया जायेगा। अभियान के दौरान पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टे दिये जायेंगे। पूरे हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण और प्रस्तावित निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन भी किया जायेगा।
      नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह ने बताया कि इस अभियान में वाटर हार्वेस्टिंग, युवा स्वाभिमान, पॉलीथिन मुक्ति, बेसहारा गोवंश का संरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी। इस दौरान आयोजित शिविरों में विभिन्न विषयों पर जानकारी देने के लिए स्वयं सेवकों का भी चयन किया गया है। राज्य स्तर पर प्रतिदिन अपर आयुक्त ई-नगरपालिका द्वारा अभियान की समीक्षा की जाएगी। इसकी पूरी रिपोर्ट प्रतिदिन प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास और आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को प्रतिदिन दी जायेगी।

‘‘शहर सरकार आपके द्वार‘‘ अभियान के तहत आयोजित होंगे शिविर

‘‘शहर सरकार आपके द्वार‘‘ अभियान के तहत आयोजित होंगे शिविर
शहरी क्षेत्र में होने वाले जनसमस्या निवारण शिविरों के लिए दल प्रभारी नियुक्त

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - ‘‘शहर सरकार आपके द्वार‘‘ अभियान आगामी 2 अक्टूबर से आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किए जायेंगे। इन शिविरों में नागरिकगण अपनी समस्याओं संबंधी आवेदन तो दे ही सकेंगे। साथ ही नगर निगम से संबंधित टेक्स जमा करना चाहे तो उसके लिए भी व्यवस्था की जायेगी। नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह ने बताया कि खण्डवा शहर में इस अभियान का पहला शिविर गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को निगम जोन कार्यालय न. 1 व माता चौक पर अलग अलग जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित होंगे। निगम जोन कार्यालय के शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री मनीष झीले रहेंगे। जबकि माता चौक चौराहा खण्डवा में आयोजित शिविर के दल प्रभारी श्री राकेश कलम रहेंगे।
आगामी 3 अक्टूबर को माखनलाल चतुर्वेदी स्कूल खण्डवा में आयोजित शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री भरत सुरजाये तथा घंटाघर पर आयोजित शिविर के दल प्रभारी उपंयत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय रहेंगे। आगामी 4 अक्टूबर अनाज मण्डी प्रागंण में शिविर आयोजित होगा। इस शिविर के दल प्रभारी सिटी मिशन मैंनेजर श्री मनु उपाध्याय रहेंगे। जबकि 4 अक्टूबर को ही गणेश गौशाला खण्डवा में आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी श्री सिटी मिशन मैंनेजर श्री सईद शाह रहेंगे। आगामी 10 अक्टूबर को झीलोद्यान में आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री मनीष झीले तथा महालक्ष्मी माता मंदिर के सामने आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री राकेश कलम रहेंगे। आगामी 11 अक्टूबर को रियाज मार्शल के घर के सामने आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री भरत सुरजाये रहेंगे। आगामी 14 अक्टूबर को बड़ाबम चौराहा पर आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी उपयंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय तथा आनंद नगर स्कूल के पास आयोजित होने वाले शिविर के दल प्रभारी सिटी मिशन मैंनेजर श्री मनु उपाध्याय रहेंगे।  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि यह शिविर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक आयोजित होंगे। 

संभाग के सभी एसडीएम की बैठक 5 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होगी

संभाग के सभी एसडीएम की बैठक 5 अक्टूबर को इंदौर में आयोजित होगी

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - इंदौर संभाग के जिलों के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की समीक्षा बैठक आगामी 5 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजे संभाग आयुक्त कार्यालय इंदौर के सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक में आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर दर्ज 6 माह एवं 1 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बटांकन प्रकरणों की अनुभाग, तहसीलवार समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा अपील प्रकरणों, लोक परिसर बेदखली अधिनियम के प्रकरणों, भाड़ा नियंत्रण के प्रकरणों, नजूल पट्टा एवं नजूल एनओसी के प्रकरणों, राजस्व वसूली, अवैध खनिज उत्खनन के प्रकरणों, सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। साथ ही चिकित्सालयों के निरीक्षण एवं एन.सी.डी. स्क्रीनिंग एण्ड वेलनेस कैंपेन की भी समीक्षा बैठक में की जायेगी। 

दिनांक 30 सितम्बर , 2019 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......




























कलेक्टर्स कान्फ्रेंस 11 अक्टूबर को इंदौर में होगी

कलेक्टर्स कान्फ्रेंस 11 अक्टूबर को इंदौर में होगी

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - आयुक्त इंदौर संभाग इंदौर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर को कलेक्टर्स कान्फ्रेन्स आयोजित की जायेगी। यह कान्फ्रेंस आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11ः30 बजे से आयोजत होगी। इस दौरान राजस्व, विकास एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। संभाग के सभी कलेक्टर्स व जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।  

बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर नायब तहसीलदार श्रीमती वर्मा निलंबित

बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर नायब तहसीलदार श्रीमती वर्मा निलंबित

खण्डवा 30 सितम्बर, 2019 - नायब तहसीलदार खण्डवा श्रीमती शालिनी वर्मा द्वारा बिना अवकाश स्वीकृत के अवकाश पर प्रस्थान किये जाने तथा अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण 7 दिवस की अवधि में जवाब प्रस्तुत करने हेतु पत्र लिखा गया था। लेकिन श्रीमती वर्मा द्वारा आज दिनांक तक अपने कर्तव्य पर उपस्थिति नही दी गई तथा न ही कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत किया गया। जिस पर नायब तहसीलदार श्रीमती वर्मा को मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन ने बताया कि निलंबन अवधि में श्रीमती वर्मा का मुख्यालय अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय खण्डवा रहेगा।

दिनांक 29 सितम्बर , 2019 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......