AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 September 2019

बेचलर ऑफ सोशल वर्क पाठ्यक्रम की कक्षाओं का हुआ शुभारंभ

बेचलर ऑफ सोशल वर्क पाठ्यक्रम की कक्षाओं का हुआ शुभारंभ

खण्डवा 23 सितम्बर, 2019 - महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्यारा संयुक्त रूप से समाज कार्य बेचलर ऑफ सोशल वर्क विषय में स्नातक उपाधि के लिए दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। रविवार को बेचलर ऑफ सोशल वर्क के सत्र 2019-20 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कक्षाओं का शुभारंभ किया गया है। सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग श्री एच.एस. अरोरा द्वारा कक्षाओं में उपस्थिति मेंटर्स एवं छात्र छात्राओं को इस पाठ्यक्रम की सामान्य जानकारियां देते हुए प्रति रविवार कक्षाओं में उपस्थित रहने के लिए आग्रह किया गया। साथ ही बताया गया कि आप अपने आसपास के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत का काम भी करेंगी एवं यह प्रशिक्षण समुदाय में अन्य महिलाओं को समान साझेदारी को सहजता से अपनाने में सहायक सिद्ध होगा। 

No comments:

Post a Comment