AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 September 2019

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आवेदन करने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई गई

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आवेदन करने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई गई

खण्डवा 28 सितम्बर, 2019 - प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। इस पुरस्कार की मार्गदर्शिका आदि के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भारत सरकार की वेबसाइट www.nca.wcd.nic.in  पर देखी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार महिला एवं बाल विकास द्वारा उत्कृष्ट असाधारण बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किए जाने हेतु राष्ट्रीय बाल पुरस्कार स्थापित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कार बाल शक्ति पुरस्कार एवं बाल कल्याण पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। 
बाल शक्ति पुरस्कार के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जैसे नवीन आविष्कार, असाधारण शैक्षणिक योग्यता, कला, खेलकूद, सांस्कृतिक क्षेत्र, सामाजिक सेवा एवं बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले बच्चों को एक लाख रूपए राशि, प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जाता है। जबकि बाल कल्याण पुरस्कार उन संस्थाओं एवं व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने बाल विकास, बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। इस पुरस्कार के अंतर्गत व्यक्तिगत श्रेणी में एक लाख रूपए राशि, प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया जाता है। संस्थागत क्षेत्र में पांच लाख रूपए राशि एवं मेडल से सम्मानित किया जाता है। ये पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में गणतंत्र दिवस के पूर्व दिए जाएंगे तथा बाल शक्ति पुरस्कार के विजेता बच्चे गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment