AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 21 September 2019

केन्द्रीय पंचायत सचिव श्री भटनागर ने स्वसहायता समूहों की महिलाओं से की चर्चा

केन्द्रीय पंचायत सचिव श्री भटनागर ने स्वसहायता समूहों की महिलाओं से की चर्चा

खण्डवा 21 सितम्बर, 2019 -  भारत सरकार पंचायतीराज मंत्रालय के सचिव श्री राहुल भटनागर ने पुनासा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मोरघड़ी एवं अटूटखास में ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह ,पंचायत पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों से चर्चा की गई है । उन्होंने इस दौरान स्वसहायता समूहों की महिलाओं से समूह की गतिविधियों एवं समूह गठन से होने वाली आय के बारे में चर्चा की। उन्होंने चर्चा के दौरान निर्देश दिए कि स्वसहायता समूहो द्वारा उत्पादित वस्तुओं की स्थानीय स्तर पर मार्केटिंग के लिए आवश्यक व्यवस्था की जायें। सचिव श्री भटनागर ने इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि आगंनवाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देने के लिए विभिन्न गतिविधिया करवायें, ताकि बच्चों का समुचित बौद्धिक विकास हो  सके। उन्होंने स्थानीय युवाओ को खेती के साथ साथ  स्व रोजगार स्थापित करने के संबंध में भी सुझाव दिए। श्री भटनागर ने स्थानीय ग्रामीण युवाओं को खेती के साथ साथ खेतो में फलोद्यान लगाने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने स्वसहायता समूहो की महिलाओं, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों को समझाईश दी कि वे अपने बच्चों को कम से कम 12 वी तक अनिवार्यतः पढ़ायें और हो सके तो शिक्षा भी दिलाये।

No comments:

Post a Comment