AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 25 September 2019

आयुष्मान भारत योजना की मदद से जगदीश की लाचारी दूर हुई

खुशियों की दास्तां

आयुष्मान भारत योजना की मदद से जगदीश की लाचारी दूर हुई

खण्डवा 25 सितम्बर, 2019 - छैगांव माखन विकासखण्ड के ग्राम भोजाखेडी निवासी जगदीष पिता रूपसिंग अपने घुटनों की बीमारी से विगत कई वर्षो से परेशान थे। बुढ़ापे में घुटनों के दर्द के कारण जगदीश चलने फिरने से लाचार हो गया था। अपने घुटने की बीमारी के उपचार के लिए उसने खण्डवा के निजी नर्सिंग होम में दिखाया, तो वहां चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत ऑपरेशन की सलाह दी, जिस पर लगभग 1 लाख रूपये का खर्चा बताया गया। परिवार की आर्थिक स्थिति इस लायक नही थी कि वह इतने बड़े खर्च को वहन कर सके। 
एक दिन गांव की आशा कार्यकर्ता लीला बछाने ने जगदीष को बताया कि आयुष्मान भारत योजना की मदद से उसके घुटने का ऑपरेशन निःशुल्क हो सकता है। तो जगदीश ने भोजाखेडी में स्थित कॉंमन सर्विस सेंटर जाकर आयुष्मान भारत योजना में अपना पंजीयन करवाकर आयुष्मान कार्ड बनवा लिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक द्वारा जांच की गई उन्होंने ऑपरेशन कराने सलाह दी। जगदीश एवं उनके परिजन ने आयुष्मान भारत योजना का कार्ड लेकर इंदौर के जाने माने मेंडी स्क्वेयर हॉंस्पिटल गये जहॉ जगदीश के घुटनों की जांच कर ऑपरेषन सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन के बाद अब जगदीश बिना दर्द के चल फिर सकता है। आयुष्मान भारत योजना ने जगदीश की लाचारी दूर की और इस तरह शासन की आयुष्मान भारत निरामयम् योजना जगदीश के लिए वरदान साबित हुई।

No comments:

Post a Comment