AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 September 2019

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण को लागू करने के निर्देश

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण को लागू करने के निर्देश

खण्डवा 20 सितम्बर, 2019 - मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण को लागू करने के निर्देश दिये हैं। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में जिन किसानों की लोन माफी हो रही है वे कृषि संबंधी कार्यों के लिये जरूरत अनुसार नया लोन ले सकते हैं। नया लोन लेने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पूर्व के वर्षो में अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार ही उन्हें लोन मिलेगा। नया लोन लेने से लोन माफी की राशि या उनकी पात्रता में कोई अंतर नहीं आयेगा। किसान अपने ऋण का नवीनीकरण भी करा सकते हैं। राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि बैंक अपने स्तर पर ऋण वितरण करें और कृषि आदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ऋण माफी का अगला चरण प्रारम्भ होने वाला है ऐसे सभी कृषक जो आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, वे आगामी पंद्रह दिवस तक नगर पंचायत या जनपद पंचायत में निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment