AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 25 September 2019

असंचारी रोगों की खोज के लिए अभियान प्रारंभ

असंचारी रोगों की खोज के लिए अभियान प्रारंभ

खण्डवा 25 सितम्बर, 2019 - म.प्र. शासन द्वारा आम व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्धेश्य से जिले में 20 सितम्बर से 20 नवम्बर 2019 तक सघन असंचारी रोग खोज अभियान चल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि इस अभियान में 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जांच ग्राम स्तर व उपस्वस्थ्य केन्द्र स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा की जा रही है । ऐसे मरीज जो डॉयबिटीज, उच्च रक्तचाप के मरीज है वह नजदीकी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल की ओपीडी में अपना पंजीयन करवाकर जांच के उपरांत एक माह की निःशुल्क दवाई प्राप्त करें । इसी प्रकार कैंसर के मरीज अपना जिला अस्पताल में पंजीयन करवाकर निःशुल्क उपचार के पश्चात् निःशुल्क दवाई प्राप्त करें । जिन हेल्थ एण्ड वेलनेस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर की जाती है।   

No comments:

Post a Comment