AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 September 2019

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

खण्डवा 20 सितम्बर, 2019 - मध्यप्रदेश आदिवासी एवं विकास निगम के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। सहायक आयुक्त श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कराना होगा। आवेदन के साथ सभी दस्तावेज, जाति मूल निवासी, राशन कार्ड, फोटो, मार्कशीट, आधार कार्ड, पेनकार्ड आदि की प्रति के साथ जमा कराना होगा। योजनाओं में बैंको के माध्यम से मापदंड अनुसार स्वरोजगार व व्यवसाय स्थापित करने हेतु आवेदन करने के लिए एम.पी. ऑनलाइन सेंटर से msme.mp.online.gov.in  में जनजातीय कार्य विभाग योजनांतर्गत आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए जनजातीय कार्यालय में कार्य दिवसों में सम्पर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment