AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 September 2019

फसल क्षति का आकलन करने के लिए दल गठित

फसल क्षति का आकलन करने के लिए दल गठित

खण्डवा 24 सितम्बर, 2019 - जिले में माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2019 में हुई अति वृष्टि से जल भराव होने से एवं कीट व्याधी से कपास, सोयाबीन एवं मक्का फसल में क्षति होने से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आपरेशन गाईडलाइन के अनुसार तत्काल सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ कर फसल क्षति का आकलन करने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि से जलभराव एवं कीटव्याधी से कपास, सोयाबीन एवं मक्का फसल में हुई क्षति के आंकलन के लिए दल गठित किया गया है। इस गठित दल में संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार दल प्रभारी रहेंगे। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के पटवारी, जिला एवं तहसील प्रतिनिधि इफ्को टोकियो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड सदस्य के रूप में शामिल होंगे। दल प्रभारी द्वारा अतिवृष्टि से जल भराव एवं की व्याधी प्रकोप से फसलों में हुई क्षति का आंकलन कर सर्वे रिपोर्ट अपर कलेक्टर , उपसंचालक कृषि, एवं अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। 

No comments:

Post a Comment