AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 September 2019

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जैव-विविधता संबंधी क्विज प्रतियोगिता होगी

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जैव-विविधता संबंधी क्विज प्रतियोगिता होगी

खण्डवा 20 सितम्बर, 2019 - महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता क्विज इस वर्ष जिलों में 5 अक्टूबर 2019 से शुरू होगी जो आगामी वर्षो में भी जारी रहेगी। क्विज प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर 30 हजार, 21 हजार और 15 हजार का प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। जबकि जिला स्तर पर विजेता को 3 हजार रू. का प्रथम, 2100 रू. का द्वितीय और 1500 रूपये का तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। 
           प्रदेश में वर्तमान जैव-विविधता के संरक्षण के साथ विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने का भी प्रयास किया जा रहा है। क्विज प्रतियोगिता से जुड़कर बच्चे जैव-विविधता की सृष्टि में उपयोगिता से वाकिफ होंगे और पर्यावरण में अपने योगदान के प्रति भी जागरूक होंगे। क्विज में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को जैव-विविधता संबंधी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिये हिन्दी और अंग्रेजी में पोस्टर, पुस्तिका और प्रश्न बैंक तैयार किया गया है। इसी के साथ  www.mpsbb.nic.in, इन्स्टाग्राम, फेसबुक, यू-ट्यूब पर डिजिटल प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जिला स्तर पर 5 अक्टूबर को क्विज होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम 5 नवम्बर को भोपाल के मिन्टो हॉल में होगा।

No comments:

Post a Comment