AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 September 2019

गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

खण्डवा 27 सितम्बर, 2019 - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस सप्ताह के दौरान जिले में महात्मा गांधी के विचारों पर केन्द्रित संगोष्ठी, फोटो प्रदर्शनी, प्रभात फेरी व रैली, स्कूलों व कॉलेजों में निबंध, चित्रकला, क्विज, फैंसी ड्रेस व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। साथ ही स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारियों व गणमान्य नागरिकों से इस संबंध में सुझाव आमंत्रित करने के उद्देश्य से जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई जायेगी तथा पूरे एक वर्ष तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को गौरीकुंज सभागृह के साथ साथ तहसील स्तर पर भी स्कूल, कॉलेजों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जायेगा। साथ ही तहसील स्तर पर भी महात्मा गांधी के विचारों पर केन्द्रित संगोष्ठी, फोटो प्रदर्शनी, प्रभात फेरी व रैली, स्कूलों व कॉलेजों में निबंध , चित्रकला, क्विज, फैंसी ड्रेस व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। बैठक में स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, साहित्यकारों द्वारा इन कार्यक्रमों को और बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए सुझाव दिए गए।

No comments:

Post a Comment