AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 22 September 2019

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से शिवराज बना आत्मनिर्भर

खुशियों की दास्तां

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से शिवराज बना आत्मनिर्भर 

खण्डवा 22 सितम्बर, 2019 - प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारंभ की है। इस योजना की मदद से कई युवा अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बन चुके है। इन्हीं में से एक है पुनासा क्षेत्र के ग्राम रोहणी निवासी शिवराज निमोले जो कि अपनी पढ़ाई पूरी करके अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने की सोच रहे थे, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नही थी कि खुद का व्यवसाय प्रारंभ कर सके। शिवराज को उसके दोस्तों से ज्ञात हुआ कि अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति की योजनाओं के तहत आर्थिक मदद मिलती है। फिर क्या था शिवराज ने खण्डवा के अन्त्यावसायी कार्यालय आकर पूछताछ की और अपने मनपसंद व्यवसाय हार्डवेयर की दुकान स्थापित करने के लिए ऋण लेने के संबंध में जानकारी ली। कुछ दिनों में शिवराज का 7 लाख रूपये का प्रकरण स्वीकृत हो गया है। शिवराज ने कुछ पूंजी अपने घर से लगाई और पुनासा के मुख्य बाजार में मारूति इंटरप्राइजेस नाम से दुकान प्रारंभ कर दी। शिवराज ने बताया कि उसे लगभग 2 लाख रू. की सब्सिडी का लाभ भी मिल गया है। अब शिवराज का व्यवसाय चल निकला और वह आर्थिक रूप से पूर्णतः आत्मनिर्भर हो गया है। अपनी इस सफलता का श्रेय वह अन्त्यावसायी की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना देता है। शिवराज बताता है कि हर माह बैंक ऋण की किश्त के 8 हजार रूपये चुका रहा है। अब शिवराज और उसके परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश हैं।

1 comment:

शिवराज निमोले said...

धन्यवाद सोनी जी

Post a Comment